💥 *बड़ी खबर*💥
*सीएम के गृह जिले में हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली लाशें उठवा लो, पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं’*
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला ने अपने पति और जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपराध में इस्तेमाल पिस्टल के साथ आरोपी महिला ने थाने जाकर यह कहते हुए सरेंडर किया कि पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाश उठवा लो, हाथ में पिस्टल पकड़े हुए महिला के मुंह से यह शब्द सुनते ही पुलिसकर्मी अपनी-अपनी कुर्सी से खड़े हो गए, घटना उज्जैन जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया गांव में हुई और मृतकों की पहचान आरोपी सविता के पति राधेश्याम (41) और उसके जेठ दिनेश (47) के रूप में हुई है। 35 वर्षीय आरोपी महिला सविता एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।
सीएम के गृह जिले में हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला बोली लाशें उठवा लो, पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं’
Next Post