विघ्नेश्वर कालोनी में धूमधाम से मनाया गया हनुमान अष्टमी का पर्व

हनुमान अष्टमी के पर्व पर विघ्नेश्वर कालोनी में भी हनुमान अष्टमी का पर्व बढ़ी धूमधाम से मनाया गया,युवाओं एवं महिलाओं द्वारा मंदिर की साज सजावट की गई,मंदिर पुजारी लोकेश जी शर्मा द्वारा महाआरती किं गई आरती के पश्चात खिचड़ी प्रसादी का वितरण कराया गया,महिलाओं और बच्चों द्वारा मंदिर प्रांगण में नृत्य किए,बढ़ी संख्या में कालोनी के निवासी और श्रद्धालु उपस्थित हुए।