राजगढ़, पुलिस, को मिली, बड़ी, तीन, कामयाबी,पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज,

0

राजगढ़, पुलिस, को मिली, बड़ी, तीन, कामयाबी,पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज,

  *गुमशुदा नाबालिक लड़की को जिले की भोजपुर पुलिस ने किया दस्तयाब*


              पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे )  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के कुशल नेतृत्व में अपहर्ता नाबालिक बालिका को थाना प्रभारी सुनील केवट भोजपुर की टीम ने किया दस्त्याब।


             दिनांक 07/02/24 को फरियादी ने दिनांक 07/02/24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लड़की दिनांक 01/02/24 को घर से अपनी मां के साथ भूमरिया हाट बाजार गई थी जहां से बिना बताए कहीं चली गई है  फरियादी की सूचना पर  दिनाँक 07/02/24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर ले जाने के संदेह पर थाना भोजपुर में अपराध क्रमांक 29/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृता नाबालिका की लगातार पतारसी की गई, 

दिनांक 18/02/24 को ग्राम नवल्या, थाना अटरू, जिला बारां, राजस्थान से अपहृता को दस्तयाब किया गया, अपहृता के कथन लेख कर अपहृता के माननीय न्यायालय में कथन कराए गए जिसके आधार पर अपराध में इजाफा धारा 366, 366A, 376, 376(2)(N),  509 भादवि एवं 5/6पॉक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायलय पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल राजगढ़ भेजा गया।
             उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील केवट, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह  प्रधान आरक्षक 594 जयप्रकाश चक्रवर्ती, आरक्षक 288 धर्मेंद्र रघुवंशी, महिला आरक्षक 523 पूजा कंवर आदि की अहम भूमिका रही।


जिला मुख्यालय, जिला राजगढ़ *जिला राजगढ़ पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन, अवैध विक्रय में लिप्त माफिया के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई* *अवैध शराब सप्लाई करने वाले 09 आरोपी के विरुध्द प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर लीटर अवैध शराब किया जप्त* जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफिया पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है

जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में दिनाँक 18/02/24 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध मदिरा 52 लीटर जप्त कर 09 प्रकरण में 09 आरोपियों को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध किये गए।

सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत मे लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।।

–(( प्रेस नोट ))–
दिनाँक 18/02/24


जिला मुख्यालय राजगढ़ *जिले के थाना कालीपीठ पुलिस को मिली सफलता* *02 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार* पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे ) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालीपीठ उप निरीक्षक अंकुर चौबे के नेतृत्व में थाना कालीपीठ पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय राजगढ़ के अपराध क्रमांक 1328/2022 धारा 25 आर्म्स के फरार लंबित *स्थाई वारंटी* गोविंद उम्र 50 साल निवासी ग्राम गादिया, थाना कालीपीठ का काफी समय से स्थाई वारंटी फरार चल रहा था यह बचकर फरारी काट रहा था जिसे पकड़ने के लिए अथक प्रयासों से विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना मिली की वारंटी गोविंद को मुखबिर की सूचना तस्दीक मे हमराह फोर्स रवाना होकर पहुंचे तो मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर देखा तो बताएं होलीये का एक व्यक्ति आता दिखा जिससे रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोविंद होना बताया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर थाना कालीपीठ लाया गया। बाद गिरफ्तारशुदा वारंटी को माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंकुर चौबे, सउनि हिम्मत सिंह चौधरी, प्र आर रमेशचंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राजगढ़, पुलिस, को मिली, बड़ी, तीन, कामयाबी,पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.