मातृ शक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा: चितामण राठौर।

0

मातृ शक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा: चितामण राठौर।

संदेशखली की घटना को लेकर जिला भाजपा ने ममता सरकार का जलाया पुतला


आगर मालवा।नारी का सम्मान विकसित और समृद्ध समाज की आधारशिला होती है

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पश्चिम बंगाल के संदेश खली में हुए नारी उत्पीड़न एवं दुर्दांत आतंकवादियों और अपराध को संरक्षण देने वाली तृणमूल कांग्रेस की ममता सरकार का भाजपा जिला आगर द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया l भाजपा जिलाध्यक्ष चितामण राठौर ने बताया कि जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं और यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देते हुए मातृशक्ति का अपमान कर रही है l

ऐसी निरंकुश दिशा विहीन सरकार की हम निंदा करते हैं l भाजपा जिलाध्यक्ष चितामण राठौर के नेतृत्व में छावनी नाका पर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का पुतला दहन कर कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शित किया lअभी हाल ही में ईडी और सीआईडी पर हमला करने वाले शेख शाहजहां का ममता सरकार ने संरक्षण दियाl जबकि शाहजहां के ऊपर सैकड़ो संगीन मुकदमे पश्चिम बंगाल के थानों में कायम हैlयौन उत्पीड़न फिरौती हत्या बलात्कार लूटपाट डकैती के कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं किंतु वहां की स्थानीय सरकार ऐसे अपराधियों को संरक्षण देकर महिलाओं का अपमान कर रही हैl जिसको लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई ने लगातार धरने प्रदर्शन और विरोध करके इस बात की आवाज को मातृशक्ति के सम्मान में बुलंद किया किंतु ममता बनर्जी द्वारा लगातार ऐसे अपराधिक गतिविधियों में संलग्न दुर्दांत समाज के आतंकवादियों का संरक्षण दिया जा रहा है l इसी कड़ी में जिला भाजपा द्वारा आगर में ममता बनर्जी का पुतला जलाया गया। इस दौरान जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार ओम मालवीय, भेरुसिंह चौहान, दिनेश परमार,आभा चोपडा, कैलाश गवली,हरिनारायण यादव, सुरेश व्यास,गिरजाशंकर राठौर, कैलाश परिहार, अशोक प्रजापत,निलेश पटेल,पिरुलाल कलसिया, महेश कुमार मित्तल,मोहनलाल नागर,प्रेम यादव,मंयक राजपूत, उमेश जादम,आयुष तिवारी, जगदीश गवली,एवं भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता बंधु सम्मिलित हुए l

Leave A Reply

Your email address will not be published.