कानड़ थाना में आयोजित हुआ जन संवाद कार्यक्रम
कानड़।
रविवार को थाना परिसर कानड़ में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के व्यापारी जनप्रतिनिधि सभी स्कूलों के प्राचार्य शिक्षक नगर रक्षा समिति के सदस्य सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी रघुनाथ खातरकर ने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच मधुर संबंध बनाना ही जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जिससे पुलिस प्रशासन को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली कई प्रकार की गतिविधियों की जानकारी मिल सके। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से समस्याएं, अपने-अपने सुझाव मांगे। किया जिसमें मुख्य रूप से नगर से निकले आगर सारंगपुर मार्ग पर रोड के दोनों ओर रोड पर ठेले खड़े होने से जाम की स्थिति निर्मित होती है उसे व्यवस्थित किया जाए ओर वही इस मार्ग पर वाहन चालक तेज गति से अपने वाहन चलाते हैं जिससे हादसों का भय बना रहता है इस हेतु नगर के आगर रोड से नलखेड़ा जोड़ चौराहे तक स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग स्कूल संचालक,नगरवासियों द्वारा की गई। वही पशु हाट में बकरी हाट बाजार मुख्य सड़क से सट कर लगता है तो इस पर सीएमओ चौहान ने कहा की बकरे बकरियों के हाट बाजार को जल्द ही अन्यत्र शिफ्ट किया जायेगा। वही लोगो ने बताया की शाम के समय कुछ अराजक तत्व नशे में धुत होकर बाइक दौड़ाते है तो उन लोगो पर चलानी कार्यवाही की जाए।
इस दौरान डीएसपी रघुनाथ खातरकर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बीजापारी, सीएमओ शिवसिह चौहान,कस्बा पटवारी शुभम शर्मा,वरिष्ठ पार्षद कैलाश नारायण परिहार,सिद्धनाथ चौधरी, शहर काजी सरफराज अली सहित गणमान्य नागरिक नगरवासी, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा ने अंत में संबोधित करते हुए कहा की जनसंवाद कार्यक्रम पुलिस ओर आम लोगो के बीच तालमेल बिठाने की लिए हे हम सभी को मिलकर एक सभ्य नगर समाज का निर्माण करना हे। की बात कह कर आभार माना।
फोटो, 3कानड़,1 कानड़ थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारी
फोटो 3, कानड़,2 उपस्थित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक