💐 *प्रेस नोट* 💐
मुख्यालय, जिला राजगढ़
दिनांक:- 13/03/2024
*थाना ब्यावरा सिटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*मोबाईल चोर गिरोह से चोरी के दो मोबाइल कीमती 26,000 रुपये के जप्त, आरोपी किये गिरफ़्तार*
जिले में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक, राजगढ़ श्री धर्मराज मीणा (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आलोक कुमार शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरियों पर अंकुश लगाने व चोरो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस द्वारा 5 मोबाइल चोरों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल कीमती 26,000 रूपए के जप्त किए हैं ।
दिनांक 11.03.2024 को फरियादी अश्वनी प्रजापति पति अजय प्रजापति निवासी गुना द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.03.2024 को रात्रि 09:00 बजे करीब ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के पास ब्यावरा से तीन अज्ञात चोरों द्वारा उसका वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती 16,000 रुपए का चोरी कर लिया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 152/24 धारा 379 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इसी प्रकार फरियादी अंकित अग्रवाल पिता रमेशचंद्र अग्रवाल निवासी चूड़ी गली ब्यावरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.03.2024 को ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के पास ब्यावरा से उसका one plus कंपनी का मोबाइल कीमती 10,000 रुपए का तीन अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 153/24 धारा 379 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विवेचना के आधार पर आरोपीगणों को हिरासत में लिया गया है जिनमें से 3 विधि विरोधी बालक हैं, आरोपी सुमित पिता पप्पू ठाकुर उम्र 19 साल निवासी चंपालाल का बगीचा ब्यावरा एवं रोशन पिता लाल सिंह लोधी उम्र 18 साल निवासी ब्यावरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोबाइल चोरी करना स्वीकार किये, उपरोक्त आरोपीगणों के कब्जे से एक one plus कंपनी का मोबाइल कीमती 10,000 रुपए एवं एक vivo कंपनी का मोबाइल कीमती 16,000 रुपए का जप्त किया गया । आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, उनि. मोहरसिंह मंडेलिया, प्रआर. 544 शैलेन्द्र सिंह बैस, आर. 656 सन्दीप दांतरे, आर. 940 योगेन्द्र सिंह सहित जिले की तकनीकी सेल से प्रआर. 252 शशांक सिंह यादव एवं प्र.आर. 42 कुलदीप का सराहनीय योगदान रहा।