शासकीय सेवकों के समस्त प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित

0

।। समाचार।।
लोकसभा निर्वाचन-2024
शासकीय सेवकों के समस्त प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित
  आगर-मालवा, 16 मार्च/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाशों को प्रतिबंधित किया है तथा सभी शासकीय सेवकों को जिला मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश दिए है।
जारी आदेशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की घोषणा की गई है। लोकसभा निर्वाचन के मतदान एवं मतगणना सम्पन्न करवाने हेतु मतदान दल, प्रशिक्षण, जोन, सेक्टर एवं मतगणना आदि कार्य हेतु बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियो की आवश्यकता होगी। जिले में मतदान बिना किसी गतिरोध के सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने तक शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष बीमारी की स्थिति को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ना प्रतिबंधित रहेगा। बीमारी एवं अत्यावश्यक कार्य हेतु शासकीय सेवकों को जिला निर्वाचन कार्यालय से पूर्व में स्वीकृति प्राप्त करना होगी। समस्त विभाग प्रमुख उक्त आदेश का स्वयं एवं अधीनस्थों से कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.