आदर्श आचार संहिता के दौरान वाहन में राजनीतिक पद अंकित करने वालों पर कार्यवाई

0
Rajgarh police Remo in plate vehicle

*//प्रेस नोट//*

*थाना यातायात जिला राजगढ़*
*दिनांक- 18/03/2024*
——————–00——————–
*आदर्श आचार संहिता के दौरान वाहन में राजनीतिक पद अंकित करने वालों पर कार्यवाई*

चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 की घोषणा उपरांत आदर्श अचार संहिता लागू कर दिया गया है ।   शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आदर्श आचार संहिता पालन करने के लिए वाहन चैकिंग के दौरान लोगों को समझाईश दी जा रही है । इस दौरान वाहन के रजिस्ट्रेशन प्लेट में राजनीतिक पदनाम अंकित करने वालों के विरुद्ध न. प्लेट जब्त की कार्यवाई की गई।

*अपील*
थाना यातायात जिला राजगढ़ जिले के समस्त नागरिकों से अपील करता है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान निजी वाहन में हूटर/सायरन का अनाधिकृत उपयोग व किसी भी राजनीतिक पद को अंकित करने से बचें एंव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें l

Leave A Reply

Your email address will not be published.