आपसी रंजिश के चलते 25 वर्षीय युवक की हत्या।

0

आपसी रंजिश के चलते 25 वर्षीय युवक की हत्या।

मृतक का नाम कृष्णपालसिंह सोंधिया उर्फ (के. पी. बना) निवासी अमरपुरा जिला उज्जैन का है बताया जा रहा हाल मुकाम आगर।

आगर बड़ोद रोड पर कीटनाशक की दुकान संचालित करता था मृतक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
मालीखेड़ी रोड के पास से गंभीर घायल अवस्था मे मिला था जिला अस्पताल से उज्जैन ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा।
लठ एवं हॉकी से मारकर हत्या की आशंका।
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका।
आगर पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे। शंकर के दायरे में कुछ व्यक्तियों को उठाया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है सूत्रों की माने तो कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है किसी अज्ञात लड़की के विषय में आगे पता तभी चल पाएगा जब पुण्य जांच होगी पुलिस जांच टीम अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है कि मामला आखिर क्या है
मृतक का अंतिम संस्कार मामा के यहां ग्राम इकलेरा मे किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.