वल्लभाचार्य जयंती पर  भव्य शोभा यात्रा निकाली गई*       आगर मालवा अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्ग वैष्णव परिषद

0

**वल्लभाचार्य जयंती पर  भव्य शोभा यात्रा निकाली गई*       आगर मालवा अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्ग वैष्णव परिषद ,युवा परिषद व  महिला परिषद के तत्वावधान में वल्लभाचार्यजी की 547 वी जयंती पर नाना बाजार कुमारो के मठ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो गोपाल मंदिर सरकार बाड़ा हाटपूरा झंडा चौक होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंची

यात्रा का जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया शोभा यात्रा में शामिल पुरुष सफेद वस्त्र के साथ केसरिया दुपट्टा गले में डाले हुए थे महिलाएं सीर पर कलश धारण किए हुए मांगलिक वेशभूषा में शामिल हुई। यात्रा में महाप्रभु जी की आकर्षक झांकी फूलों से सजाई गई थी नवयुवक वल्लभाचार्य जी के जयकारे लगाते हुए भजन कीर्तन  गाते हुए चल रहे थे। सुबह 5:30 पर वैष्णव जनों ने प्रभात फेरी नगर में निकाली ।पश्चात माहेश्वरी भवन मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ परिषद के अध्यक्ष रामचन्द्र सोनी रमेश अटल प्रदीप मेठी  ने महाप्रभु जी की छवि पर तिलक कर  ऊपरना ओढ़ाया इसके बाद आरती की गई परिषद के हरिवल्लभ जी मूंदड़ा ने बधाई गान गाया इसके बाद महिलाओं ने गरबा किया। प्रोफेसर अर्पिता सोनी प्रवीण मूंदड़ा ने वल्लभाचार्य जी के सिद्धांतों पर  प्रकाश डाला । कार्यक्रम के पश्चात सभी वैष्णवजन को महाप्रसादी ग्रहण कराई गई आभार युवा परिषद के अध्यक्ष पंकज अटल सरयू ने माना उक्त जानकारी परिषद के सचिव प्रमोद जोशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.