मुरैना – कांग्रेस के पोलिंग एजेंट व परिजनों सहित तीन पर प्राणघातक हमला, पोरसा तहसील क्षेत्र के रजौधा ग्राम पंचायत के मजरा रायचंद का पुरा का है मामला, गांव के बूथ पर सुरेन्द्र सिंह थे कांग्रेस के एजेंट, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू के छोटे भाई ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का लगाया आरोप, बूथ पर कब्जा करने से रोकने पर हुआ विवाद, पांच लोगों ने एक साथ किया हमला, घायल का आरोप गांव से निकालने की दे रहे हैं धमकी, नगरा थाना क्षेत्र की रजौधा चौकी क्षेत्र का है मामला, तीनों घायलों को पोरसा चिकित्सालय लाया गया, दो गंभीर घायल को मुरैना जिला चिकित्सालय के लिये भेजा, रजौधा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बाइट – मेडिकल ऑफिसर पोरसा चिकित्सालय
बाइट – नरेन्द्र सिंह सिकरवार टिंकू – कांग्रेस प्रत्याशी का भाई
बाइट – सुरेन्द्र सिंह कुशवाह – कांग्रेस एजेंट, पोलिंग बूथ।