विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित ।आगर-मालवा

0

समाचार विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून  पर नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित ।*
आगर-मालवा

, 05  जून  /पंचायत ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत  ग्राम पंचायतों में जल स्रोतों तथा नदी, तालाबों , कुंआ, बावड़ी तथा जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 5 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जाकर जीर्णोधार/मरम्मत के चिन्हांकित कार्यों की तकनीकी/प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत अभियान के सुचारू संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग व अन्य  विभागों से  उक्त कार्य करवाए जाना है।


5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर  जल संरक्षण,जल संवर्धन हेतु 5 जून से 15 जून तक नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत  जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत निपनिया बैजनाथ में सरपंच श्री गजेन्द्र सिंह के प्रयासों से नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत स्वीकृत *तालाब जीर्णोधार कार्य भानपुरा रोड़  बल्डी पर  माननीय  जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्ना भाई भेरू सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर,श्री प्रेम यादव मंडल अध्यक्ष भाजपा,श्री केलकर जिला पंचायत सदस्य* के विशेष आतिथ्य में संपन करवाया गया  *उक्त अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर-मालवा श्रीमति कौर ने आज जिले में नमामि गंगे परियोजना एवं कैच द रैन अंतर्गत जल संवर्धन हेतु विभिन्न संरचनाओं के निर्माण हेतु मौका स्थल पर अभियान का शुभारंभ विशेष अतिथियों का  स्वागत माल्यार्पण करवाकर  किया गया तत्पश्चात सभी ने  जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त कर अभियान को सफल बनाने की अपील की गई* मंच का संचालन पंचायत निरीक्षक श्री श्रीमाल द्वारा किया *जिसके  बाद तालाब जीर्णोधार कार्य स्थल पर  विधि विधान से भूमि पूजन करवाकर मनरेगा के अकुशल श्रमिको द्वारा तकनीकी अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य प्रारंभ किया गया साथ ही अभियान हेतु स्वीकृत किए जाने वाले कार्यों को समयावधि में  पूर्ण करवाने हेतु एवं सीटीआर के पूर्व वर्षों के कार्यों को पूर्ण करवाने हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।*
*जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनीष सिंह तंवर, सीईओ जनपद श्री मोहनलाल स्वर्णकार,कार्यपालन यंत्री ग्रा.या.से श्री अभिषेक यादव, सह.यंत्रि श्री खान, डीपीएम एनआरएलएम श्री सक्सेना,श्री स्वर्णकार डीसीएसबीएम ,सहायक यंत्री,उपयंत्रीगण,ग्रामीण विकास विभाग के अमले एवं ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध जनप्रतिनिधियों,ग्राम के एनआरएलएम समूह की दीदीयो
के साथ ग्रामिणजनो द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु बड़ चढ़ कर सहभागिता  जाकर श्रम दान भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.