
।। समाचार।।
स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत 18 से 20 जून तक प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
कलेक्टर श्री सिंह अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
आगर मालवा 14 जून। स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 18 से 20 जून के मध्य आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल चले हम अभियान 2024 अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के लिए निर्धारित गतिविधियां जिले के सभी शासकीय स्कूलों में आयोजित करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 18 जून को शाला स्तर पर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित करें, जिसमें शाला के पूर्व विद्यार्थी एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए। ग्राम/बसाहट शाला से बाहर रहे बच्चों का नामांकन किया जाए एवं उनके अभिभावकों का स्वागत करें। इस दिन समस्त पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण भी करवाये। 19 जून को सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें प्रमुखतः कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रकिया, अभिभावक-शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाए, कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकों को जानकारी प्रदान करे तथा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाए। 19 जून को सभी स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में 30 जून 2024 तक असाक्षरों का लक्ष्य प्राप्त कर सर्वे कर राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल पर शत प्रतिशत एंट्री किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम, स्कूल भवन के रख-रखाव एवं मरम्मत आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी आरजी शर्मा, डीपीसी रजनीश स्वर्णकार सहित बीआरसी, एपीसी,बीईओ, बीएसी, सहायक यंत्री , उपयंत्री , और जन शिक्षक उपस्थित थे ।
क्रमांक दृ 79