उप संचालक जनसम्पर्क श्रीमती गहरवाल ने पीएमश्री माध्यमिक विद्यालय देहरिया के बच्चों से प्रेरक संवाद किया

0

उप संचालक जनसम्पर्क श्रीमती गहरवाल ने पीएमश्री माध्यमिक विद्यालय देहरिया के बच्चों से प्रेरक संवाद किया
आगर-मालवा, 20 जून/भविष्य से भेंट कार्यक्रम अन्तर्गत उप संचालक, जनसम्पर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल ने  पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय देहरिया सोयात में छात्र-छात्राओं से प्रेरक संवाद किया । श्रीमती गहरवाल ने अध्यापन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को उनके जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम है,  इसमें लक्ष्य बनाकर मनचाही ऊंचाइयों को हासिल किया जा सकता है। अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई कर अपने जीवन का सफल बनाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बद्रीलाल भील, अध्यापक गिरीराज गुप्ता, अशोक कुमार पाटीदार, श्रीमती पिंकी राठौर, श्रीमती निर्मल गुप्ता सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.