थाना प्रभारी के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित पत्रकार
थाने पर चलती रही गहमा-गहमी

0

थाना प्रभारी के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित पत्रकार
थाने पर चलती रही गहमा-गहमी

Agar police station


आगर-मालवा
शनिवार को कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय द्वारा मीडियाकर्मी हिन्दुसिंह यादव के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की घटना से शहर के सभी पत्रकारों में खासा आक्रोश देखा गया। शाम 5 बजे दर्जनो पत्रकार संगठनो के पदाधिकारी व पत्रकार कोतवाली थाने पहुंचे जहां थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। सूचना मिलने पर एएसपी निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एसडीएम सर्वेश यादव भी कोतवाली थाने आए। करीब 2 घंटे तक थाने पर खासी गहमा गहमी चलती रही। पत्रकारों द्वारा अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस एवं पत्रकारों के बीच समन्वय का भाव होना चाहिए लेकिन यहां देखा जा रहा है कि थाना प्रभारी द्वारा लगातार संवादहिनता की जा रही है जिससे पत्रकारों को खासी असुविधा होती है।


आदर्श प्रेस क्लब अध्यक्ष हिन्दुसिंह यादव की ओर से की गई शिकायत में बताया कि एक जमीन संबंधि विवाद को लेकर उनके द्वारा पहले भी शिकायत की गई थी। शनिवार को वे कोतवाली थाना प्रभारी के समक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर आए थे इसी दौरान कोतवाली थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। थाना प्रभारी का आचरण पूर्व में भी कई पत्रकारों के लिए अशोभनीय रहा है वैधानिक कार्रवाई की जाए। आवेदन में यह भी बताया गया कि कार्रवाई न होने की दशा में जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रेसक्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, अशोक गुर्जर, प्रदीप अजमेरा, जफर मुल्तानी, प्रमोद कारपेंटर, गिरीश सक्सेना, कनिराम यादव, महेन्द्र परमार, अजय झंजी, राजेश शर्मा, गौरव गुप्ता, रहमान कुरैशी, नजीर एहमद, अतुल शर्मा, धीरप हाड़ा, बहादुर सिंह, अरविंद दुगारिया, राहुल किथोदिया, राजकुमार सूर्यवंशी, अर्श एहमद कुरैशी,देवेंद्र जोशी,समरथ सिंह, दिलीप कारपेंटर, भूपेन्द्र शर्मा, विजय बागड़ी, सादिक खॉन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे। सीएसपी कुशवाह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।


0
फोटो -23062024 आगर13
आगर -सीएसपी को ज्ञापन सौंपते पत्रकार

Leave A Reply

Your email address will not be published.