जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रगतिरत कार्यां को 30 जून तक पूर्ण करवाएं-कलेक्टर श्री सिंह

0

// समाचार//
जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रगतिरत कार्यां को 30 जून तक पूर्ण करवाएं
-कलेक्टर श्री सिंह
— 0000 —
लोकसेवा गांरटी अधिनियम में समय-सीमा में सेवाएं प्रदान नहीं करने वाले अधिकारियों को शास्ति अधिरोपित करें
— 0000 —
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
आगर-मालवा, 24 जून/ जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत प्रगतिरत सभी कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएं, वर्षाकाल में वृहद स्तर पर पौधारोपण होना है, लक्ष्यानुसार पौधारोपण करवाने हेतु तैयारी कर ली जाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए नंदनफलोद्यान के लिए किसानों को सूचीबद्ध कर शासन के निर्देशानुसार पौधारोपण करवाये, नंदनफलोद्यान के लिए चयनित किसानों की कार्यशाला रख कर उन्हें विभाग की योजनाओं की जानकारी एवं तकनीकी मार्गदर्शन दें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एस डी एम आगर सर्वेश यादव  सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सभ्ज्ञी अधिसूचित सेवाएं निर्धारित समयावधि में प्रदान की जाए, अधिनियम के तहत् समय-सीमा में सेवाएं प्रदान नहीं करने वाले पदाभिहीत अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार शास्ति अधिरोपित कर राशि वसूल की जाए। उन्होंने खरीफ सीजन के लिए जिले में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा कर कृषि एवं सहकारी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता बनाएं रखें, किसानों को पूरी गुणवत्ता का उर्वरक उपलब्ध हो सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना एवं मातृ वंदना योजना की समीक्षा कर लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिए।
अधिक दिनों की लम्बित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें
      कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा के दौरान एमपीईबी विभाग आगर द्वारा शिकायत निराकरण में अच्छा प्रदर्शन करने पर सराहना की एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को भी शिकायत निराकरण में उत्कृष्टत प्रर्दशन के निर्देश दिये। उन्होंनें 50 दिवस से अधिक दिनों की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों  को देते हुए कहा कि किसी भी विभाग के शिकायतें अधिक दिनों तक लम्बित नहीं रहें, ऐसी शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधानकारी निराकरण करते हुए संतुष्टि पूर्वक बंद करवाये, जो शिकायतें निराकरण योग्य नहीं है उन्हें फोर्स क्लोज़ करवाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.