एक सप्ताह में 08 पिकअप वाहनों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया-

0

💐 //प्रेस नोट//💐थाना यातायात राजगढ़
दिनांक- 27-06-2024

थाना यातायात राजगढ़
दिनांक- 27-06-2024

Police dwara cheking

एक सप्ताह में 08 पिकअप वाहनों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया-

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में पिकअप, ट्रैक्टर एवं लोडिंग वाहनों से सवारी ढोने वाले चालकों को समझाईश दी जा रही है एवं उल्लंघनकर्ताओं को माननीय न्यायालय में भी पेश किया जा रहा है l

एक सप्ताह में 08 पिकअप वाहनों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया-

जिले में विगत दिनों में गंभीर दुर्घटनाएं घटित हुई है जिसमें आर्थिक हानि के साथ लोगों को जीवन गवाना पड़ा है l वर्तमान में बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है l इस दौरान दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है l
जिले में पिकअप एंव लोडिंग वाहनों का उपयोग सवारी परिवहन के रूप में किया जाता है और कई बार दुर्भाग्यवश दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं और इस दौरान कई लोगों की जान चली जाती है l
यातायात पुलिस राजगढ़ पिकअप एवं लोडिंग वाहनों पर लगातार कार्यवाही कर रही है । अभियान के दौरान विगत 7 दिवस में कुल 8 पिकअप वाहनों पर न्यायालय कार्यवाही की गई जिसमें 04 वाहनों पर माननीय न्यायालय से 10000-10000 का जुर्माना हुआ एवं अन्य चार वाहनों को भी माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा l

अपील
राजगढ़ पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है इस दौरान पुल के ऊपर पानी आने की स्थिति में पार करने से बचें एवं दूसरों को भी पार करने से रोकें एंव पिकअप व लोडिंग वाहनों में सवारीयों का परिवहन करने से भी बचें l

Leave A Reply

Your email address will not be published.