खबर उत्तर प्रदेश दिल्ली की

0

खबर उत्तर प्रदेश दिल्ली की
➡लखनऊ- फर्जी सीबीआई अधिकारी को किया गया गिरफ्तार, डिजीटल अरेस्ट कर डरा-धमकाकर करता था ठगी, पीड़िता से 2.71 करोड़ की आरोपी ने की थी धोखाधड़ी, धोखाधड़ी करने वाले को साइबर क्राइम टीम ने पकड़ा, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पीड़िता से लिए थे रुपए, पीड़िता ने थाना साइबर क्राइम में दर्ज हुआ था केस, साइबर क्राइम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया, पड़ताल करने के साथ शातिर आरोपी को किया अरेस्ट.

➡लखनऊ- 2 हजार करोड़ से यूपी में स्थापित होगा बायो प्लास्टिक पार्क, सीएम ने परियोजना को तेजी से पूरा करने के दिये निर्देश, प्रदूषण को कम करने में मददगार होगा बायो प्लास्टिक पार्क, लखीमपुर खीरी में 1000 हेक्टेयर में बनेगा पार्क, बलरामपुर चीनी मिल फर्म द्वारा कुंभी गांव में बनेगा पार्क, पार्क के विकास के लिए यूपीडा को बनाया जाएगा नोडल.

➡लखनऊ – खनन विभाग की सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की, खनन में ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई हो- सीएम योगी, जिलों में ओवरलोडिंग पर एक्शन होना चाहिए -सीएम, पुलिस-प्रशासन, परिवहन, खनन विभाग की टीम बने- CM, बालू, मौरंग की कीमत नियंत्रण में होनी चाहिए – सीएम, खनन कार्यों के लिए जिलों से ही जारी होगा ईएमएम-11

➡लखनऊ- 2 हजार करोड़ से यूपी में स्थापित होगा बायो प्लास्टिक पार्क, सीएम ने परियोजना को तेजी से पूरा करने के दिये निर्देश, प्रदूषण को कम करने में मददगार होगा बायो प्लास्टिक पार्क, लखीमपुर खीरी में 1000 हेक्टेयर में बनेगा पार्क, बलरामपुर चीनी मिल फर्म द्वारा कुंभी गांव में बनेगा पार्क, पार्क के विकास के लिए यूपीडा को बनाया जाएगा नोडल.

➡लखनऊ- राजधानी में कई चोरी की घटनाओं का खुलासा, 2 शातिर चोर रामिल थारू और राहिल गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का कीमती सामान, कैश बरामद, शातिर चोरों ने एक साथ 3 घरों में की थी चोरी, बंद घरों में रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम, कृष्णा नगर थाना पुलिस ने किया खुलासा.

➡लखनऊ – अफसरों के साथ मुख्यमंत्री योगी ने बैठक की, एम सैंड को लेकर जल्द ही घोषित होगी नीति, प्राकृतिक बालू,मौंरम का बेहतर विकल्प होगा एम-सैंड, सस्टनेबल विकास के लिए एम-सैंड बेहतर विकल्प- CM.

➡लखनऊ- राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुत्तों ने हमला कर किया घायल, नगराम थाना क्षेत्र के भवानीखेड़ा गांव का मामला, ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मी, घायल मोर को इलाज के लिए वनकर्मी साथ ले गए.

➡कानपुर- भूमाफिया पिता पुत्र की जोड़ी ने KDA की जमीन कब्जाई, KDA की देहली सुजानपुर में है 30 करोड़ कीमत की जमीन, भूमाफिया ओपी यादव और उसके बेटे कृष्णा यादव पर आरोप, देहली सुजानपुर KDA कॉलोनी के बीच है 6 बीघा जमीन, अपनी जमीन बताकर 6 बीघे सरकारी जमीन पर किया कब्जा, जमीन पर निजी मोबाइल कंपनी का लगवाया मोबाइल टावर, मोबाइल कंपनी से वसूल रहे हैं हर महीने लाखों रुपये किराया, केडीए जोन 4 के ओएसडी अजय की कृपा से चल रहा खेल, क्षेत्रीय लोगों ने DM, केडीए सचिव, डीसीपी से की थी शिकायत, भूमाफिया पिता-पुत्र, परिजनों पर थाना चकेरी में दर्ज है केस.

➡बलिया- बलिया में भीषण सड़क हादसा , श्रद्धालुओं से भरी कार गड्ढे में पलटी , सड़क हादसे में आठ लोग घायल, घायलों में 3 बच्चे 1 महिला भी शामिल, देवरिया जनपद के निवासी हैं सभी लोग, दर्शन के लिए जा रहे थे विंध्याचल , रसड़ा क्षेत्र के सरायभारती टेढ़ी पुलिया का मामला.

➡सीतापुर- एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बना शोपीस, लाखों की लागत से प्रबंधन क्रेंद का हुआ निर्माण, गांव में फैले कूड़े के निस्तारण के लिए बनाया गया था , बंद पड़े केंद्र पर अधिकारी नहीं देते कोई ध्यान, एलिया ब्लॉक के शेरपुर, धौरेमऊ ग्राम सभा का मामला.

➡कानपुर – बजरंग दल ने चौबेपुर के बंदी माता मोड़ पर लगाया जाम, लव जिहाद के मामले को लेकर बजरंग दल ने लगाया जाम, बजरंग दल ने पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, चौबेपुर क्षेत्र से मुस्लिम युवक नाबालिग को लेकर हुआ था फरार, बजरंग दल ने दोनों लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, चौबेपुर पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरा बजरंग दल

➡मेरठ- 2 बिरादरियों के खूनी संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पर किया पथराव,तोड़फोड़ , संघर्ष में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को मारी गोली,घटना के बाद मौके पर जमकर हंगामा, पथराव जारी,मौके पर पहुंची थानों की फोर्स स्थिति काबू करने में जुटी, थाना हस्तिनापुर के रिठौला गांव का मामला

➡मेरठ – माफिया की अवैध कॉलोनी पर चला MEDA का बुलडोजर, माफिया आदेश फौजी ने खड़ी की थी अवैध कॉलोनी, ध्वस्तीकरण के दौरान MEDA टीम से हुई बदसलूकी, MEDA के सरकारी कार्य को गुंडों से रुकवाने की कोशिश, प्राधिकरण ऑफिस में आकर माफिया ने किया हंगामा, BJP से जुड़े कॉलोनी माफिया का साझीदार है आदेश फौजी, माफिया और गुंडों पर केस दर्ज कराएगा प्राधिकरण, मेरठ के खिर्वा रोड पर है माफिया की अवैध कॉलोनी

➡वाराणसी- भारत समाचार के खबर का असर, परीक्षा के दौरान वीडियो बनाने का मामला, विवि प्रशासन ने जांच के लिए टीम किया गठित, परीक्षा के दौरान छात्रों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,. विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं पर उठा सवाल, जांच टीम द्वारा दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

➡प्रयागराज – BJP युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ मारपीट, मम्फोर्डगंज इलाके में रोहित मिश्रा के साथ की मारपीट, दबंगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित के साथ की मारपीट, BJP युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित को आई चोट, आरोपी दबंगों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी कर्नलगंज थाने की पुलिस.

➡श्रावस्ती – श्रावस्ती में 5 फर्जी शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, फर्जी दस्तावेजों के साथ से कर रहे थे नौकरी, 3 महीने पूर्व भारत समाचार ने किया था खुलासा, जांच कमेटी की रिपोर्ट पर BSA ने की कार्रवाई, BSA अमिता सिंह ने सभी शिक्षकों पर दर्ज कराई FIR, वेतन भुगतान की वसूली के लिए जारी हुआ नोटिस.

➡सिद्धार्थनगर- भारत नेपाल बॉर्डर से की जा रही खाद की तस्करी, ग्रामीणों के अनुसार आए दिन खाद तस्करों द्वारा होता एक्सीडेंट, बाइक पर तस्करी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में बाइक से तीन-तीन बोरियों से की जा रही तस्करी , चिल्हिया क्षेत्र के सूर्य कुड़ियां का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡मेरठ- पति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए भटक रही पत्नी, पति को पीट-पीटकर युवकों ने उतारा था मौत के घाट, पड़ोसी युवकों से नशे में हुई थी पति की कहासुनी, खाली प्लाट में मिला था शव,शरीर पर थे चोटों के निशान, नाम दर्ज मुकदमे के बाद खुले घूम रहे हैं आरोपी, हफ्तेभर बाद भी गिरफ्तारी नहीं,खुले घूम रहे आरोपी, थाना भावनपुर के एपेक्स एनक्लेव में हुई थी वारदात..

➡अयोध्या- कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटसराय में युवती की हत्या, गला रेत कर हुई हत्या, 3 बहनों में सबसे छोटी थी युवती, 2 बहनों की हो चुकी शादी, घर में अकेली रहती थी युवती, पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच पड़ताल, कैंट थाना क्षेत्र के कोटसराय का मामला.

कन्नौज- प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने की आत्महत्या, किशोरी की मां ने 3 लड़कों पर लगाया आरोप, 3 लड़कों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, बेटी को आरोपी करते थे परेशान- पीड़ित मां, ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡दिल्ली- पेपर लीक मामले पर सांसद डिंपल यादव का बयान, पेपर लीक,परीक्षा में धांधली से छात्र आहत है- डिंपल, ये देश और युवाओं के भविष्य का सवाल है- डिंपल, ये जितना जल्दी सुलझ जाएगा,उतना बेहतर-डिंपल,    v vb‘केंद्र को इस मामले का शीघ्र समाधान करना चाहिए’

➡दिल्ली- राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की तबियत बिगड़ी, सदन में वेल में प्रदर्शन के दौरान चक्कर खाकर गिरी, NEET के मुद्दे पर वेल में प्रदर्शन करते आया चक्कर, कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम को RML लाया गया.

➡दिल्ली- उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अफसरों के साथ बैठक की, दिल्ली में बारिश से जलभराव को लेकर इमरजेंसी मीटिंग, जल बोर्ड, PWD, MCD, NDMC के अधिकारी मौजूद,डीडीए और एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.