प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
महोदय जी
श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर द्वारा 30 जून 2024 दिन रविवार को सुबह 11-00 बजे से श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्थिति श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा भवन सागर से प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर सागर जिले के सभी 11 विकास खण्डों के साथ साथ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के आसपास के जिलों के समाज जनों के मेघावी छात्रों का
श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर द्वारा सभी स्व जातीय बन्धुओ का समाज मेघावी छात्रो का जिनके आवेदन प्राप्त हुए हैं जो समाज के व्हाट्सएप गुरपो से भी सभी जुडे हुए सभी समाज के प्रतिभाशाली मेघावी छात्रों का उनके परिजनों का समाज के सभी वरिष्ठ जनों की आमंत्रित आतिथियो की गरिमा मयी उपस्थित में सभी मेघावी छात्रों का एवं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता प्राप्त मेघावी प्रतियोगी स्व जातीय बन्धु एवं एस एस सी से चयनित एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त मेघावी प्रतिभा शाली स्व जातीय बन्धु एवं एयरफोर्स में क्वालीफाई कर सागर जिले का नाम रोशन करने वाली समाज की बेटी एवं नायब तहसीलदार पुलिस विभाग में डीएसपी एवं अन्य पदों पर चयन सफलता प्राप्त कर अपने घर परिवार का समाज का नाम रोशन करने के साथ साथ जिले का प्रदेश का नाम रोशन करने वाले सभी सफलता प्राप्त करने वाले समाज जनों के मेघावी छात्रों का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित एवं कक्षा 10वी 12वीं के मेघावी छात्र जिन्होंने 75% से अधिक एवं अच्छे अंकों के सफलता प्राप्त की एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में कड़ा संघर्ष करने के उपरांत चयनित हुए सभी समाज जनों का श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा जिला सागर अपनी स्थापना के 104 वर्ष पूर्ण कर 105 वे वर्ष में अपने संविधान के तहत अपने स्व जातीय बन्धुओ का सभी ब्राह्मण बन्धु के प्रतिभाशाली मेघावी छात्रो का एवं कड़ी महनत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त सभी स्व जातीय बन्धुओ का समाज के सभी आमंत्रित आतिथियो एवं संरक्षक एवं पूर्व सभापति सभी स्व जातीय बन्धुओ एवं वरिष्ठ सभासदो की गरिमा मयी उपस्थित में उक्त समाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम कर गौरवान्वित है
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समाज के गौरव
डॉ सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ पंडित श्री सुरेश ब्यास जी अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञानिक एवं श्री राम चरित मानस के ज्ञाता एवं पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी पंडित श्री डॉ श्याम मनोहर जी सीरोठिया
सागर शहर के पूर्व मालगुजार एवं हमारी समाज के गौरव पंडित श्री राजेन्द्र दुबे जी एडवोकेट एवं पूर्व जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर निगम सागर अध्यक्ष पंडित श्री त्रिलोकीनाथ कटारे पंडित श्री विनोद तिवारी जी महामहिम राष्ट्रपति जी से पद्मश्री से सम्मानित दादा पंडित श्री राम सहाय जी पांडेय पंडित श्री के के दीक्षित रिटायर पोस्ट अधिक्षक सागर पंडित श्री आर के दीक्षित रिटायर ई ई पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सागर
डॉ दीपांशु दुबे डॉ राकेश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी रहे डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पंडित श्री माधव प्रेम कटारे जिला अध्यक्ष जिला कर्मचारी संघ नगर निगम सागर एवं श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर के सभी विकास खण्डों के ब्लाक अध्यक्ष एवं अन्य जिलों से पधारे सभी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सभासदों की गरिमा मयी उपस्थित में उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित
श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर के अध्यक्ष एवं सभापति पंडित राकेश दुबे सिदगुवां द्वारा समाज के सभी वरिष्ठ संरक्षक एवं पूर्व सभापति एवं सभी पधाकारियो के मार्गदर्शक में सभी वरिष्ठ आमंत्रित अतिथियों की गरिमा मयी उपस्थित में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के पूर्व सभापति पंडित इन्दजीत दुबे एंड, एवं
पंडित श्री रामेश्वर प्रसाद दीक्षित पंडित श्री नरेश तिवारी
पंडित प्रेम नारायण रावत
पंडित श्री संतोष पचौरी
पंडित श्री शिव दयाल बड़ोनिया पंडित श्री अरविन्द चौबे पंडित श्री सुन्दर लाल बचकैया
पंडित श्री धनीराम वैध
पंडित श्री जगदीश दीक्षित
पंडित श्री प्रकाश दुबे
पंडित श्री प्रेम नारायण तिवारी पंडित श्री राम रतन बड़ोनिया सभा के कोषाध्यक्ष पंडित श्री सतीश तिवारी पंडित
पंडित अंबिका प्रसाद उपाध्याय मंत्री एवं सचिव एवं सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्री जुगल किशोर उपाध्याय पंडित श्री बलराम शांडिल्य
पंडित श्री तरुण बड़ोनिया
पंडित श्री रोहित तिवारी सानोधा पंडित श्री नरेन्द्र कटारे धुरा
पंडित पंडित प्रकाश दुबे
सहित सागर जिले के सभी विकास खण्डों सहित दमोह छतरपुर रायसेन विदिशा ललितपुर नरसिंहपुर जिले सहित आस पास के जिलों के श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर के
प्रतिभाशाली मेघावी छात्रो के उक्त समाजिक कार्यक्रम में सभी स्व जातीय बन्धुओ से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उक्त समाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सभी स्व जातीय बनधु करते हैं।
निवेदक एवं
आयोजन करता
पंडित राकेश दुबे सिदगुवां अध्यक्ष एवं सभापति
श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर मध्य प्रदेश एवं समस्त संरक्षक एवं पूर्व सभापति एवं आमंत्रित अतिथि एवं वरिष्ठ सभासद एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य समस्त स्व जातीय बन्धु जिला सागर