*ऑल इण्डिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड में अध्यक्ष एवं प्रभारी बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश पद पर की गयी नियुक्ति!*
ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीस अहमद क़ुरेशी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ताजु खान,राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार मोईनुद्दीन नारू,राष्ट्रीय विधि सलाहकार अकबर अली व राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल रईस की सहमति से
मोहम्मद कलाम क़ुरेशी वल्द बाबूदीन को अध्यक्ष एवं प्रभारी बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश पद पर नियुक्त किया जाता है ।
ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड नामूसे रिसालत पर पहरा देने के साथ-साथ देश समाज और कोम की अनेकों प्रकार से लगातार सेवाएं कर रहा है यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड है।बोर्ड के अनेको उद्देश्य हैं।जगह जगह बोर्ड की शाखाएं खोलने और सदस्य नियुक्त करना का भी बोर्ड का एक मुख्य उद्देश्य है
इसी मुख्य उद्देश्यों के तहत आपकी दिली ख्वाहिशों का सम्मान करते हुए आपको इस बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है उम्मीद है कि आप अपना तन मन धन और अपना वक्त लगाकर इस्लामी शरीयत व भारतीय संविधान के अनुसार ही बोर्ड के उद्देश्यों के लिए काम करते हुए बोर्ड को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे
यदि आपके खिलाफ किसी प्रकार की जन विरोधी या गैरकानूनी गतिविधियां पाई जाती है तो आपकी सदस्यता व पद स्वतः ही निरस्त मानी जावेगी।
नोटः- सभी विवादों का न्याय क्षेत्र जिला जयपुर मुख्यालय ही होगा।
*उम्मीद और विश्वास के साथ आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद*
*रहीस अहमद कुरेशी (सरकार)*
*संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*AIM वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड*
ऑल इण्डिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड में अध्यक्ष एवं प्रभारी बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश पद पर की गयी नियुक्ति
Prev Post