स्टाप डायरिया कैंपेनिंग तीन चरणों में आयोजित होगा

0
DM agar Malwa jila Panchayat CEO all

स्टाप डायरिया कैंपेनिंग तीन चरणों में आयोजित होगा
— 0000 —
जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न
आगर-मालवा, 08 जुलाई/भारत सरकार एवं राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा 01 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक स्टॉप डायरिया अभियान संचालन के निर्देश के क्रम में आज 08 जुलाई को कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं जिला पंचपायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में बताया गया कि स्टॉप डायरिया अभियान जिले में तीन चरणों संचालित होगा। प्रथम चरण 01 जुलाई से 14 जुलाई के मध्य अभियान की कार्ययोजना क्रियान्वयन की तैयारी व जिला/ जनपद स्तर पर इस अभियान को लेकर उन्मुखीकरण तथा दुसरा चरण 15 जुलाई से 16 अगस्त तक ग्राम की स्वच्छता समिति को सक्रिय करना और कचरा डंपिंग स्थान का चिन्हाकन एवं श्रमदान तथा तीसरे चरण 17 अगस्त से 31 अगस्त तक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में हाथ धुलाई  व कीचड़ मुक्त ग्राम तथा सिंगलयूज प्लास्टिक हेतु 3- आर (रिड्यूस, रीयूज, रि-सायकल) को बढ़ावा देना है। इस कैंपेनिंग का मूल ध्येय है, जिले में अतिसार जनित रोग को रोकना तथा मैदानी स्तर के स्टेक होल्डर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल और व्यक्तिगत साफ-सफाई, श्रमदान से गांव की दृश्य स्वच्छता को बढ़ावा देकर, कीचड़ मुक्त ग्राम के लिए जन समुदाय से चर्चा एवं जन-जागरूकता से दस्त जनित बीमारियों को रोका जाकर इन मामलों में कमी लाना है।
  कार्यशाला में इस कैंपेनिंग का प्रस्तुतिकरण पवन स्वर्णकार जिला समन्वयक-एसबीएम द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री सर्वेश यादव, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्द ढ़ोके, अभियान से संबंधित विभाग स्वास्थ्य,  शिक्षा, महिला एवं बाल विकास के विभाग प्रमुख, समस्त जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.