थाना भैरवगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले 09 आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण पंजीबद्ध

0

थाना भैरवगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले 09 आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण पंजीबद्ध

उज्जैन पुलिस
दिनांक –09.07.24

▪️थाना भैरवगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले 09 आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण पंजीबद्ध।
▪️आरोपियों से 300 पाव/54 लीटर अवैध शराब कीमती करीब 21,000 रू की बरामद।
▪️घटना में शामिल 03 आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध।

थाना भैरवगढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग कालियादेह रानी महल के सामने, क्षिप्रा नदी किनारें अवैध शराब बेचने की फिराक में है।
                 उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भैरवगढ़ पुलिस टीम ने मौके पर से साहिल,गब्बर,रामचरण को हिरासत में लिया गया उनके पास रखे 06 कार्टुन के संबंध में पूछताछ करने पर कार्टुन के अन्दर शराब रखी होना बताया गया जिनके संबंध में उक्त लोगों से वैध लायसेंस नहीं होना बताया गया, तीनों आरोपीगण के द्वारा अपने अन्य साथी ऋतिक, पृथ्वी,अज्जु शाह, विनय, सोहेल, इजराईल के साथ तीन मोटरसाईकिल पर शराब की दो दो पेटिया लेकर आना व कालियादेह महल के पास शराब की पेटिया उतारकर तीनों आरोपियों को शराब की निगरानी के लिए छोडकर जाना बताया।
              जिस पर से घटना में संलिप्त 09 आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर जांच में लिया गया।

▪️नाम आरोपीगण व अपराधिक रिकॉर्ड –
01.अज्जु शाह पिता निसार शाह निवासी नौगांवा थाना नरवर जिला उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, गाली गलोच, आर्म्स अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध है व आरोपी के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
02.गब्बर परमार पिता बनेसिंह जी उम्र 34 साल निवासी सिलारखेडी, जिला उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में बलवा,मारपीट, गाली गलोच आदि जैसी धाराओं में कुल 01 प्रकरण दर्ज है।
03.ऋतिक प्रजापत निवासी नरवर जिला उज्जैन के विरुद्ध पूर्व में मारपीट गाली गलौच जैसी धाराओं में  01 प्रकरण पंजीबद्ध है।
04.साहिल पिता शरीफ पटेल उम्र 23 साल निवासी नौगांवा थाना नरवर, जिला उज्जैन
05.रामचरण पिता मायाराम गरोडा उम्र 22 साल निवासी नौगांवा थाना नरवर जिला उज्जैन
06.विनय डाबी निवासी इन्दौर
07.इजराईल निवासी आगरौद थाना विजयगंज मण्डी देवास 
08.सोहेल निवासी आगरौद थाना विजयगंज मण्डी देवास
09.पृथ्वी चौहान निवासी अभिलाषा कालोनी उज्जैन

▪️सराहनीय भूमिका – निरीक्षक जगदीश गोयल, उनि हेमराज यादव, उनि महेन्द्रपाल सैंधव, आरक्षक 1252 अनिल परमार, आर. गजेन्द्र दुबे की मुख्य भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.