हम अपनी क्षमताओं का  चिंतन कर अपने अंदर की खूबियों को निखारना चाहिए

0

हम अपनी क्षमताओं का चिंतन कर अपने अंदर की खूबियों को निखारना चाहिए

// समाचार //
हम अपनी क्षमताओं का  चिंतन कर अपने अंदर की खूबियों को निखारना चाहिए


– सीजीएम नाबार्ड
आगर-मालवा, 09 जुलाई/ आप जो आज है कल उससे बेहतर कैसे हो सकते है,हमारे जीवन का क्या उद्देश्य है, यह समझे, जेल में सीखकर अपना हुनर दिखाए, कौशल विकास की ट्रेनिंग से अपने को निखारे ताकि आने वाले समय में यह कौशल आपकी आजीविका का साधन बन सके, हम अपनी क्षमताओं का चिंतन मनन कर खूबियों को निखार सकते है, यही इस कार्यक्रम का ध्येय है, यह बात राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वाधान में एमपीकॉन जिला आगर द्वारा जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए चलाए जा रहे  मेन्स टेलर ट्रेड में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला जेल में बंदियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील कुमार सीजीएम नाबार्ड भोपाल,मनोज मिश्रा ने कही।

Jila agar Malwa jial


कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा का पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि सुनील कुमार सीजीएम नाबार्ड एवं मुख्य प्रबंधक एमपीकॉन भोपाल श्री मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड एन के सोनी, जिला जेल अधीक्षक जीएल ओसारी, जेल उपाधीक्षक एच एल परमार ने किया। जेल अधीक्षक जीएल ओसारी ने कहा की बंदियों के पुनर्वास में ऐसे कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अहम भूमिका निभाते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बंदियों को रोजगार सहज रूप से सुलभ होगा और वे समाज की मुख्यधारा में रहकर आर्थिक रूप से समृद्ध बने और खाली समय में बंदी अपना कौशल निखारे यही हमारा उद्देश्य है। नाबार्ड डीडीएम एनके सोनी ने 380 घंटे के इस प्रशिक्षण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम का महत्व बताया। इस दौरान बंदियों द्वारा प्रशिक्षण के बाद तैयार किए वस्त्र अतिथियों को भेंट किए गए। साथ ही  जेल अधीक्षक की ओर से राकेश चौहान और मास्टर ट्रेनर परवेज खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अतिथियों ने मेन्स टेलर ट्रेड में प्रशिक्षित बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में आभार एम पी कॉन के जिला समन्वयक राकेश चौहान ने माना ,कार्यक्रम संचालन सत्यनारायण यादव व राजेश राव ने किया। इस दौरान अतिथियों सहित जेल कर्मचारी और बंदी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.