उज्जैन पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले सूचीबद्ध आरोपियों को अभियान स्तर पर किया गया चेक।

0

उज्जैन पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले सूचीबद्ध आरोपियों को अभियान स्तर पर किया गया चेक।

उज्जैन पुलिस
दिनांक 10.07.24
◼️ थाना बिरलाग्राम पुलिस ने 05 गिरफ्तारी वारंटीयों को किया गिरफ्तार ।

Ujjain police dwara Kiya ja Raha checking abhiyan



पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आगामी धार्मिक आयोजन तथा विभिन्न सुरक्षा व कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिले में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ- साथ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से वाहन चेकिंग कर संदिग्धों की जामा तलाशी , आदतन अपराधियों,निगरानी बदमाश, गुंडे , चिन्हित , जिलाबदर , गौवंश के आरोपियों पर सतत् निगरानी रखने व  अभियान स्तर पर चेकिंग हेतु निर्देश दिए गए।

Ujjain police chek

सी क्रम में दिनांक 09.07.24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में समस्त ग्रामीण थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों द्वारा थानों के अधिक से अधिक बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रभावी जिलाबदर, प्रस्तावित जिलाबदर, गौवंश संबंधी अपराधी, आदतन अपराधी, सूचीबद्ध अपराधी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले कुल 680 आरोपियों को उनके निवास स्थान व कार्यस्थल आदि स्थानों पर जाकर चैक किया गया इनमें से कुल  485 मौके पर  उपस्थित पाए गए। उपस्थित नहीं मिले व्यक्तियों की अपराधिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है । इसके साथ ही थाना बिरलाग्राम पुलिस ने भिन्न- भिन्न प्रकरणों में कुल 05 स्थायी वारंटीयों को गिरफ्तार किया। हाज़िर आरोपियों/अपराधियों को पुलिस द्वारा अपराध न करने की सख़्त हिदायत दी गई साथ ही सामाजिक कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
चैकिंग का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ कर आमजन को सुरक्षित व निर्भीक महसूस करवाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.