आगर-मालवा जिला, 21 से 27 अप्रैल तक पूर्ण लाॅकडाउन, नगरीय क्षेत्रों, में डोर-टू-डोर, होगी, जरूरी, सामग्री, की सप्लाई,

0

आगर-मालवा जिला 21 से 27 अप्रैल तक पूर्ण लाॅकडाउन नगरीय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर होगी जरूरी सामग्री की सप्लाई आगर-मालवा :- रविवार को कलेक्टर संजय कुमार द्वारा आगर-मालवा जिला 21 अप्रैल से 27 अप्रैल को पूर्ण रूप से लाॅकडाउन किया गया है। इन दिनों में नगरीय क्षेत्रों में दूध, किराना, सब्जी की व्यवस्था डोर-टू-डोर रहेगी। नागरिकों को अपने घरों से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी गांवों में संचालित किराना दुकानों से किराना सामग्री लेंगे। उनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर नगरीय क्षैत्रों की किराना दुकानों से सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। नगरीय क्षेत्रों में दवाईयों के मेडिकल दो शिफ्टो में खुले रहेंगे। आधे मेडिकल सुबह से दोपहर तक एवं आधे दोपहर से शाम तक की अवधि में खुले रहेंगे। पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण कम्पनी प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक खुले रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.