PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती बॉयफ्रेंड से मिलने अमेरिका से 12,000 KM दूर इटावा चली आई गर्लफ्रेंड

0
Henna and Rohit NRI

PUBG खेलते-खेलते हुई दोस्ती 🥰: बॉयफ्रेंड से मिलने अमेरिका से 12,000 KM दूर इटावा चली आई गर्लफ्रेंड

https://www.usa.gov/about-the-usअमेरिका में रहने वाली 21 वर्षीय एना और इटावा के 23 वर्षीय रोहित की मुलाकात PUBG खेलते-खेलते हुई। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी होती गई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। गेम के दौरान हुई बातचीत ने उन्हें एक-दूसरे के करीब ला दिया। एना और रोहित ने वीडियो कॉल के माध्यम से एक-दूसरे से बात करनी शुरू की और उनके रिश्ते की मजबूती बढ़ती गई।

अपने प्यार को हकीकत में बदलने के लिए एना ने एक बड़ा फैसला लिया और 12,000 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके इटावा पहुंच गई। एना ने बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड रोहित से मिलने और उसके साथ अपना भविष्य बनाने का निर्णय लिया है। एना की इस साहसिक यात्रा ने न केवल उसके प्यार को दर्शाया, बल्कि यह भी साबित किया कि सच्चे प्यार के लिए कोई भी दूरी मायने नहीं रखती।

रोहित और एना की इस अनोखी प्रेम कहानी ने इटावा में सबका ध्यान आकर्षित किया है। रोहित के परिवार ने एना का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके रिश्ते को स्वीकार किया। सोशल मीडिया पर इस कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोग एना और रोहित की हिम्मत और उनके सच्चे प्यार की तारीफ कर रहे हैं। इस कहानी ने यह साबित कर दिया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और सच्चा प्यार हर चुनौती को पार कर सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.