
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
आगर-मालवा, 16 जुलाई/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजना की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण अधिकारी रत्ना शर्मा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। तद् पश्चात सहायक संचालक श्रीमती रीना शर्मा द्वारा पावर पांईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से एजेंडे से अवगत करवाया गया एवं विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

सहायक संचालक श्रीमती रीना शर्मा द्वारा बाल संरक्षण हेतु की गई गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के पालन पोषण हेतु संचालित मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, एवं स्पॉसरंशिप योजना से अवगत करवाते हुए योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को प्रदाय राशि एवं सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। जिले में रोके गये बाल विवाह के संबंध में अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री सिंह़ द्वारा चाइल्ड हेल्प लाईन से प्राप्त कॉल्स के विषय एवं विभाग द्वारा किये गये निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 का प्रचार-प्रसार पोस्टर्स एवं बैनर के माध्यम से किये जाने का सुझाव दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शर्मा द्वारा बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत बैनर तथा दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया। इसके साथ ही पुलिस विभाग, छात्रावास अधीक्षक एवं स्कूल प्रधानाध्यापकों के उन्मुखीकरण हेतु लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम तथा साईबर काईम के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर चर्चा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, डॉ. नरेन्द्र परिहार, जिला विधिक सहायक अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, महिला बाल विकास विभाग से इरफान खान, मनीषा चौबे, जमील काजी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में श्रीमती रत्ना शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।