Uttar Pradesh समाचार पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा,भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी- अखिलेश यादव ,प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया- अखिलेश ,BJP दूसरे दलों में तोड़फोड़ की राजनीति करती है- अखिलेश,अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है- अखिलेश ,भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही- अखिलेश , जनता के बारे में सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं- अखिलेश
➡लखनऊ- उपचुनाव को लेकर सीएम आवास पर बैठक,मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों का पहुंचना शुरू ,सीएम योगी की अध्यक्षता में होनी है बैठक ,उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे सीएम योगी , यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
➡लखनऊ- सीएम आवास पर चल रही बैठक खत्म,उपचुनाव को लेकर चल रही बैठक खत्म हुई ,सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक ,जिलों के प्रभारी मंत्री बैठक में शामिल हुए थे , बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर हुआ मंथन
➡ललितपुर- लाखों घन मीटर अवैध खनन करने वालों पर कृपा जारी,जितेंद्र परिहार,दीपक गुप्ता,सुरेश, राकेश पर मेहरबानी जारी ,जिला प्रशासन से लेकर खनन विभाग माफिया का मददगार ,करोड़ों के राजस्व का नुकसान लेकिन रिकवरी का आदेश नहीं,भारत समाचार पर खबर चली तो FIR, लेकिन अरेस्टिंग नहीं ,JMD, प्रगति कंपनी को अभी तक ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया ,सैकड़ों एकड़ खेतों में लाखों घनमीटर मौरंग,मिट्टी का खनन ,सिंगरौली रेलवे लाइन पटान के नाम पर सभी ने मलाई काटी खनन अधिकारी अमितोष वर्मा पर भी FIR नहीं लिखी गई, बड़े पैमाने पर अवैध ,खनन हुआ, प्रशासन मूकदर्शक बना रहा इस कांड में रेलवे XEN, जेई से लेकर कई अफसर शामिल हैं, जिले में खनन विभाग और खनन माफियाओं का सिंडिकेट है, सिलगन,सिवनी, रोड़ा, कुआंतला,बिरारी, रजवारा में अवैध खनन
➡सहारनपुर – नगर निगम ने विद्युत विभाग को दिया नोटिस – नगर आयुक्त ,नगर निगम ने बिना परमीशन के खोद डाली सड़कें- नगर आयुक्त , नगर निगम स्मार्ट सिटी का एक महीना पहले हुआ था काम ,विद्युत विभाग ने खोदी सड़कें सरकारी पैसे की हुई बर्बादी ,नगर निगम ने विद्युत विभाग को दिया 60 लाख का नोटिस ,लापरवाही से लाखों रुपए का हुआ नुकसान -नगरायुक्त , सहारनपुर के दिल्ली रोड पर एक महीना पहले हुआ था काम
➡प्रयागराज – माफिया अतीक अहमद से जुड़ी आज की बड़ी खबर,अतीक अहमद की 50 करोड़ की संपत्ति पर कब्जा ,50 करोड़ की बेनामी संपत्ति राज्य सरकार की हुई ,गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने संपत्ति को कुर्क किया था,विपक्षियों द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया , कैंट थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था
➡आगरा- घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप ,11 जुलाई को दावत खाने के लिए उटसाना गया था ,12 जुलाई को घायल अवस्था में मिला था युवक , 16 जुलाई को इलाज के दौरान दिल्ली में मौत,तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट , पिनाहट थाना क्षेत्र के दौलतपुरा का मामला
➡बस्ती- पुलिस कर सकती है मोहित यादव अपहरण कांड का खुलासा,आदित्य विक्रम सिंह छात्र नेता की हो चुकी है गिरफ्तारी-सूत्र ,छात्र नेता आदित्य विक्रम सिंह मोहित को ले जाते सीसीटीवी , कैमरे में कैद तस्वीरों से पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश,12 जुलाई को मोहित का मकान से उठाकर हुआ था अपहरण , थाना क्षेत्र के खीरी घाट की बताई जा रही पूरी घटना
➡चित्रकूट – दलित बस्ती की 2 महिलाएं यमुना नदी में डूबीं, यमुना नदी में डूबकर 2 महिलाओं की मौत हुई, यमुना घाट पर पूजा के लिए आई थीं महिलाएं, स्थानीय लोगों,गोताखोरों की मदद से शव की तलाश,एक अन्य युवक को गोताखोरों ने सुरक्षित बरामद किया , चित्रकूट में मऊ थाना क्षेत्र के यमुना घाट का मामला
➡सोनभद्र- तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ,घटना में चालक व क्लीनर गम्भीर रूप से घायल ,टैंकर से गिर रहा है डीजल को लूटने में लगे लोग ,सूचना पर मौ , पर पहुंची पुलिस राहत बचाव में जुटी, पिपरी थाना क्षेत्र के रिंहद डैम के समीप की घटना
➡हरदोई- जान जोखिम डालकर युवक ने बनाया वीडियो,इंस्टाग्राम रील के चक्कर में जान जोखिम में डाला ,युवक ने जान जोखिम डालकर बनाया वीडियो ,वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ,हरदोई के पाली थाना क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी- वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान डूबे चार युवक, दो युवकों की गंगा में डूबने से हुई मौत,शव बरामद ,दो युवकों को जल पुलिस,स्थानीय नाविकों ने बचाया ,दिल्ली से वाराणसी घूमने आए थे चारों युवक ,स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबे युवक , वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर हुआ हादसा
➡महोबा- पेट्रोल पंप के कैशियर पर जानलेवा हमले में घायल,हमले में कैशियर की गर्दन में आई चोट, हालत गंभीर , गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर, रात एक बजे पेट्रोल पंप पर आए थे दो हमलावर,घटना का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद , शहर कोतवाली के रिलायंस पेट्रोल पंप की घटना
➡बागपत- ईंट भट्ठे पर चौकीदार का जला हुआ शव मिला,भट्ठे की आग में चौकीदार जिंदा जला ,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप ,परिजनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग ,मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, बड़ौत क्षेत्र के सिक्का ईंट भट्ठे की घटना
➡फतेहपुर- कल मकान में 50 लाख कैश चोरी का मामला, चोरी के मामले में बेटा ही निकला मास्टरमाइंड ,सट्टेबाजी में बेटा हार गया था 1 करोड़ 40 लाख ,ऑनलाइन गेम में बेटा हार गया था 1 करोड़ 40 लाख,50 लाख कैश चोरी में बेटे की मदद मां ने भी की ,पिता हरिशंकर सिंह चौहान ने चोरी की शिकायत की थी , सदर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी का मामला
➡ललितपुर- 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर 3 ने की आत्महत्या, एक महिला, छात्र, युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम भेजा जांच में जुटी,ललितपुर में नहीं रुक रहा आत्महत्याओं का सिलसिला, बनगुवां, बार के खैरा,नगर के कांशीराम कॉलोनी मामला
➡बस्ती- मोहित अपहरण कांड से जुड़ा एक वीडियो वायरल,मोहित यादव ने सत्यम कसौधन को पेशाब पिलाई थी ,पेशाब पिलाने की वीडियो मोहित यादव ने बनाई थी ,बदले की नीयत से मोहित का अपहरण किया गया,पेशाब पिलाते सत्यम का नग्न वीडियो बनाया गया था , कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट में रहता था मोहित
➡अलीगढ़- विजयगढ़ में 20 वर्ष पुराना अतिक्रमण कराया ध्वस्त,राजस्व टीम ने 20 वर्ष पुराना अतिक्रमण ध्वस्त कराया ,स्कूल संचालक द्वारा दीवार लगाकर किया गया था कब्जा ,पीडब्ल्यूडी की जमीन पर किया गया था अवैध कब्जा,शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने हटवाया अवैध कब्जा , विजयगढ़ थाना इलाके के बकराबाद मार्ग का मामला
➡कानपुर- मुहर्रम के जुलूस के दौरान युवकों ने लगाए नारे,भाजपा पार्षद के घर के सामने लगाए आपत्तिजनक नारे ,हिंदुस्तान में रहना है तो अल्लाह हू अकबर कहना है के नारे लगाए , पार्षद का आरोप प्रशासन के सामने लगाए गए नारे, जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा चौकी के सामने का मामला
➡बुलंदशहर- संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय विवाहिता की मौत,मृतका शतील का शव कमरे में फंदे में लटका मिला ,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ,पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुटी, सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाड़ा का मामला
➡बाराबंकी- पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत , टक्कर मारने के बाद बीच सड़क पर पलटा पिकअप,देर रात घर से ससुराल जा रहे थे बाइक सवार दो युवक , फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसारा गांव के पास की घटना
➡पीलीभीत- पैसों के लेनदेन को लेकर भाई की हत्या से हड़कंप,बहन की शादी में खर्च पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या ,छोटे भाई ने बड़े भाई की हथौड़ा मारकर हत्या की ,बहन की विदाई के बाद मारपीट के बाद की हत्या ,घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई मौके से फरार , बिलसंडा थाना इलाके के मार गांव की घटना
➡औरैया- दारोगा ने निर्दोष के खिलाफ लिखा मुकदमा, मुकदमे में नाम हटाने के दारोगा ने मांगे 8 हजार रूपए, 3 हजार लेने के बावजूद नहीं निकाला नाम, 8 हजार लेने की जिद पर अड़ा दारोगा विकास त्रिपाठी, पीड़ित ने लगाई इंसाफ के लिए न्याय की गुहार, सहायल थाने में तैनात दारोगा का कारनामा.
➡मुरादाबाद- मछली पालन में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत,मछली पालन में नहाने गए दो बच्चों की मौत ,मझोला पुलिस पहुंची मामले की जांच में जुटी , मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके का मामला
➡चंदौली- हाईवे पर ट्रक व मैजिक की टक्कर में 2 की मौत,मैजिक वाहन के चालक व क्लीनर की हुई मौत ,हाईवे पर ट्रक में मैजिक ने पीछे से मारी थी टक्कर , सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर के पास की घटना
➡बदायूं – हिस्ट्रीशीटर ने घर पर जाकर परिवार को दी धमकी ,दबंग के धमकी देने का वीडियो हो रहा वायरल ,तहरीर देने के बाद भी नहीं हुई कोई भी कार्रवाई ,हिस्ट्रीशीटर पुलिस से शिकायत न करने की दे रहा धमकी, हजरतपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा जयकरन का मामला
➡ललितपुर- 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर 3 ने की आत्महत्या,एक महिला, छात्र, युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या ,पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम भेजा जांच में जुटी ,ललितपुर में नहीं रुक रहा आत्महत्याओं का सिलसिला, बनगुवां, बार के खैरा,नगर के कांशीराम कॉलोनी मामला
➡देहरादून- भारी बारिश को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी,17 और 18 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट ,लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील , प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी