भारतीय किसान संघ जिला इकाई का निर्वाचन संपन्न रामनारायण तेजरा बने जिलाअध्यक्ष

0

**भारतीय किसान संघ जिला इकाई का निर्वाचन संपन्न रामनारायण तेजरा बने जिलाअध्यक्ष* **।       

आगर भारतीय किसान संघ जिला इकाई का निर्वाचन नई कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना प्रांतीय संगठन मंत्री अतुल महेश्वरी प्रांतीय महामंत्री रमेश दांगी प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया प्रांतीय कार्यालय मंत्री सीताराम प्रजापति उपस्थित थे

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बलराम जी के पूजन से हुई अतिथियों का स्वागत आगर ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह नलखेड़ा नारायण सिंह जोधा बड़ोद विक्रमसिंह आंजना सोयत रामदयाल पाटीदार सुसनेर प्रेम सिंह परमार कानड़ रामसीह गुर्जर ने किया इसके बाद कार्यालय मंत्री सीताराम प्रजापति ने रमेश दागी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जिला अध्यक्ष तेजरा ने अपने 3 वर्ष के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इसके बाद दांगी द्वारा जिला कार्यकारीनी को भंग कर दिया गया इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच से ही नया जिला अध्यक्ष का प्रस्ताव रखवाया गया उसमें सर्वानुमति से रामनारायण तेजरा को पुनः जिला अध्यक्ष व राघु सिंह चौहान को जिला मंत्री बनाया गया इनकी घोषणा के बाद पूरा पंडाल भगवान बलराम के जयकारों से गूंजायमान हो गया प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी का तिलक कर ऊपरना ओडाया व सरोपा बांधकर स्वागत किया इसके बाद जिला अध्यक्ष तेजरा ने अपनी 23सदस्यों की नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष बनेसीह यादव गोविंद शर्मा  सह मंत्री रामनारायण गुर्जर गोपाल चौधरी कोषाध्यक्ष  प्रमोद जोशी कार्यालय मंत्री जगदीश पाटीदार युवा प्रमुख उमेश पाटीदार प्रचार प्रसार प्रमुख धारा सिंह झाला जैविक प्रमुख भगवान सिंह जा मली पशुपालन शंकर सिंह झ लारा जल आयाम  रामेश्वर मुकाती मंडी प्रमुख जगदीश सिंह चौहान विधि प्रमुख रमेश लव वंशी बिजली प्रमुख राम सिंह कानड़ राजस्व विभाग नंदकिशोर पाटीदार  सहकारिता नारायण सिंह यादव बीजप्रमुख धर्मेंद्र देवड़ा पर्यावरण आत्माराम कोह डीया ऊप सहकारिता शंभू सिंह  भवानी सिंह सुल्तान सिंह उसके बाद सभी पदाधिकारी का स्वागत किया गया और ढोल नगाड़ों से उनका जुलूस निकालते हुए सभी हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर सभी ने प्रभु के मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया उसके बाद प्रांतीय संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी ने कहा कि भारत का सपना स कार किसानों को पीछे रखकर नहीं किया जा सकता आ पने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब-जब भी किसान समाज पर संकट आएगा मैं पीछे नहीं हटूंगा यह भाव सब के मन में होना चाहिए जब-जब देश पर भी कोई मुसीबत आई तो किसानों ने हमेशा सहयोग किया है चाहे शास्त्री जी के समय हो या कोरोना काल में किसानों ने अपना सर्वस्व न्योछावर करने का काम किया इस दुनिया में अधिकतर लोग  जब आपदा को अवसर बनाने में लगे हुए थे और 5रुपए की चीज को 50 रुपए में बेच रहे थे उसे दौर में उसने देखा कि देश संकट में है मैं घर कैसे बैठ सकता हूं उसने रात दिन मेहनत की और अपनी 80रुपए की फसल को 20रुपए में बेचा लेकिन आपदा को अवसर नहीं बनाया  आपने कहा कि जिस समाज से हम सब प्राप्त करते हैं उसके प्रति हमारे मन में समर्पण का भाव होना चाहिए क्योंकि अपने लिए तो सारी दुनिया ही जीती है अपने लिए जीने वाले को तीन पीढ़ियां याद रखती है और जो देश धर्म समाज के लिए जीता है उसको पीढ़ियां याद रखती है प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने अपने उद्बोधन में कहाकि अब समय किसानों का है एक समय था जब किसान ना समझ था उसे कोई भी बहला फुसला लेता था लेकिन भारतीय किसान संघ में उसे जगाने का काम किया है आज उसकी दशा व दिशा दोनों बदली है आज उसका बेटा आई एस आईपीएस बन रहा है किसानों से संबंधित विभागों में किसानों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए आपने कहा कि सोयाबीन ₹6000 रुपए क्विंटल बिकना चाहिए मालवा प्रांत सोयाबीन प्रांत है किसान आने वाले समय में बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे उक्त जानकारी प्रमोद जोशी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.