आज,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,संडावता के नेतृत्व में जन जागरण, पदयात्रा,निकाली गई पदयात्रा,की शुरुआत मां,बिजासन धाम भेसवा,माताजी,से की गई,

0

आज,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,संडावता के नेतृत्व में जन जागरण, पदयात्रा,निकाली गई पदयात्रा,की शुरुआत मां,बिजासन धाम भेसवा,माताजी,से की गई,

यात्रा का नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसवंत सिंह जी ठाकुर के द्वारा किया गया यात्रा में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण शामिल हुए सम्मिलित यात्रा में जगह-जगह भजनों के माध्यम से एवं जन जागरण के उद्देश्य वक्ताओं ने अपने अपने उद्बोधन रखें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री ठाकुर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है बोनी के समय में जो सोयाबीन ₹10000 कुंटल में मिल रही थी आज वही सोयाबीन बाजार मार्केट में ₹6000 बिक रही है और इस देश के प्रधानमंत्री अपनी आंखें मूंद कर कर के बैठे हुए हैं वॉइस ठाकुर का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुखिया को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार थी तो यही शिवराज सिंह चौहान कहते थे कि मैं खेत की मिट्टी 2100 कि बिकवा दूंगा और मैं अगर मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री होता तो ₹40000 के मान से बीमा देता लेकिन प्रदेश की गूंगी और बहरी सरकार ने आज दिनांक तक भी किसानों को ना तो बीमा दिया गया और ना ही समय पर यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे इस देश का अन्नदाता परेशान अन्नदाता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी पूरा संडावता ब्लॉक एकजुटता के साथ देश और प्रदेश की सरकार के खिलाफ गांव-गांव और घर-जाकर लोगों को जगायेंगे और अन्नदाता की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे अन्य वक्ताओं ने भी अपना उद्बोधन रखा
यात्रा में साथ चल रहे जिला कल किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत सहारनपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष समीर भाई मैं किसान कांग्रेस सहारनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन जी पाल पचोर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भगवान सिंह राजपूत कमल सरा कांग्रेस प्रत्याशी महेश कला मालवीय जी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश नागर रोजड के सरपंच हेमराज जी रामप्रसाद सरपंच बाबलदी नागर उमाशंकर कन्हैया लाल जी वर्मा रामबाबू भंडारी उमा शंकर पांडे विष्णु नागर हरिओम नगर मदन सिंह मकवाना देवी सिंह जी साबर सिया पप्पू जी कलमोदिया सरपंच लीमा चौहान उत्तम सिंह गायन आशिक बाबा गुफरान सानू अध्यक्ष आईटी सेल जिला राजगढ़ डॉ मोहन नगर विष्णु नागर जगन्नाथ नागर नेताजी प्रेम जी नागर राधे श्याम मालवीय राकेश मालवीय बने सिंह मालवीय अजय बैरागी मुकेश मेघवाल बनवारी लाल मालवीय श्याम मालवीय संतोष कलमोदिया ब्लॉक संडावता के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यकर्ता गण यात्रा में साथ चल रहे थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.