दो दिवसीय कोल्ड चेन हेण्डलर्स प्रशिक्षण का आयोजन

0

// समाचार//
दो दिवसीय कोल्ड चेन हेण्डलर्स प्रशिक्षण का आयोजन
आगर-मालवा, 13 मार्च/शासन के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड आगर, सुसनेर, बड़ौद, नलखेड़ा के समस्त कोल्डचेन इंचार्ज व स्टोरकीपर को संभागीय अधिकारी डॉ. संदीप मण्डलोई यु.एन.डी.पी. संभाग उज्जैन की उपस्थिति में दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण में शासन की गाईडलाईन अनुसार डॉ. संदीप मण्डलोई एवं डॉ. एन.एस. परिहार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से वैक्सीन शैड्यूल, की क्या जवाबदारी हैं, कोल्डचेन कैसे मेन्टेन करना हैं, टीकाकरण शैड्यूल क्या हैं तथा वैक्सीन के अभाव मे क्या-क्या बिमारियां होने की संभावना हैं, आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला मिडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार, व्ही.सी.सी.एम. अविनाश गेहलोत, वैक्सीन इंचार्ज श्री जीवन नंदावत एवं शंकर बलवंतिया उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.