आगर मालवा,खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच वनमूना संग्रहण कार्यवाही

0

।। समाचार।।
खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच वनमूना संग्रहण कार्यवाही

आगर मालवा, 5 जनवरी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खाद्य विभाग के दल द्वारा आज 5 जनवरी 2024 को मुजीब रहमान की दो दुकानों हिंदुस्तान ट्रेडर्स एवम अमन किराना स्टोर्स का निरीक्षण कर शिकायती सूचना वा खबरों के आधार पर श्री रामदेव किचन स्पेशल वनस्पति (कथित घी), सफेद मुसली, कमरकस, केसर एवम खोपरा गोला सहित 5 सैंपल जांच हेतु एकत्रित कर सम्पूर्ण जांच हेतु राज्य खाद्य लैब भोपाल भेजे गए एवम कमियों पूर्ति और सुधार हेतु सुधार नोटिस दिया। साथ ही 16 किलो मूल्य 2240 रुपए का वनस्पति जप्त किया।मौके पर उपस्थित ग्राहकों से भी बातचीत की जांच रिपोर्ट एवम विवेचना निष्कर्ष के आधार पर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने समय समय पर निर्माण तिथि एवम यूज बाय /बेस्ट बिफोर अवधि की जांच कर अवधि व्यतीत तत्काल हटा कर बेचने योग्य नही केवल वापसी के लिए संग्रहित रखकर ही रखे। फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगाने ।खाद्य अखाद्य सामग्री पृथक पृथक संग्रहित करने, गुणवत्ता पूर्ण एवम मानक स्तर की सामग्री का ही संग्रहण विक्रय करने, साफ सफाई अवश्य करने, ग्राहकों के फीडबैक के लिए कंप्लेंट बॉक्स ,सुझाव पेटी, रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। कार्यवाही में स्थानीय कार्यालय से आयुष पौराणिक शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.