शासकीय सेवकों ने ली सुशासन की शपथ

0

// समाचार//
शासकीय सेवकों ने ली सुशासन की शपथ
आगर-मालवा, 22 दिसम्बर/शासन निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने संयुक्त कलेक्टर कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी,सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.