जिला मुख्यालय राजगढ़https://rajgarh.nic.in/
———————————-
*क्षमता से अधिक एवं छत पर सवारी ढोने के साथ ही रजिस्ट्रेशन शर्तो का उल्लंघन करने पर कमांडर कार RJ 02 C 2470 के मालिक एवं चालक पर माननीय न्यायालय द्वारा किया गया ₹ 17,500 का जुर्माना*

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस कप्तान राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे )के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है l अभियान के दौरान मोटरयान नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस द्वारा लगातार समझाइश दी जा रही है एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपील भी किए जा रहे है l
*https://www.cardekho.com/overview/Mahindra_Jeep/Mahindra_Jeep_Commander_650_DI.htmकमांडर कार में क्षमता से अधिक एवं छत पर सवारी ढोने के साथ ही रजिस्ट्रेशन शर्तो का उल्लंघन करने पर ₹ 17,500 का जुर्माना माननीय न्यायालय द्वारा वाहन स्वामी एवं चालक पर किया गया*
पिकअप, टैक्टर, ऑटो, कार से सवारियों का परिवहन कराने वाले चालकों को पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान प्रतिदिन समझाइश दी है l वाहन चालकों द्वारा समझाइश को अनसुना कर यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए पिकअप, कार एवं टैक्टर ट्रॉली से सवारियों का परिवहन किए जा रहे हैं l

इसी तारतम्य में राजगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ़ श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालीपीठ अंकुर चौबे के नेतृत्व में थाना कालीपीठ क्षेत्रांतर्गत अवैधानिक परिवहन को रोकने के लिए पुलिस लगातार करवाई करते हुए दिनांक 02.03.2024 को कालीपीठ क्षेत्र मे वाहन चेकिंग की गई दौरान वाहन चेकिंग में कमांडर कार में क्षमता से अधिक एवं छत पर सवारी ढोने के साथ ही रजिस्ट्रेशन शर्तो का उल्लंघन करने पर मोटरयान नियम के तहत परमिट शर्तों का उल्लंघन कर सवारी वाहनयान कमांडर कार RJ 02 C 2470 से सवारी ढोने की धारा में करवाई कर माननीय न्यायालय का चालान बनाया गया, जिस पर से माननीय न्यायाधीश महोदय ने फैसला करते हुए ₹17,500/- का जुर्माना किया गया l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री अंकुर चौबे, सहायक उप निरीक्षक अशोक यादव, सहायक उप निरीक्षक हिम्मत सिंह, प्रआर 64 देवीलाल दांगी, प्र आर 358 बालिस्टर, आर 712 गौतम मीना का अहम योगदान रहा। लगातार हो रहे एक्सीडेंट को देखते हुए पुलिस कप्तान द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि एक्सीडेंट में कमी आए और लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है जिससे लोग अपना लाइसेंस बनाएं और यातायात के नियमों का पालन करें ऐसे ही अगर लगातार चलता रहा अभियान तो लोगों को समझने में परेशानी नहीं होगी और लगातार लाइसेंस बनने में भी वृद्धि होगी