वन विभाग द्वारा नीलगाय के बच्चे का रेस्क्यु
आगर-मालवा, 12 मार्च/ वन परिक्षेत्र आगर के अंतर्गत ग्राम पिपलिया चाचा से ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई की एक नीलगाय का बच्चा घायल अवस्था में पडा़ है, जिसे वन विभाग द्वारा ग्राम पिपलिया चाचा में उपस्थित होकर घायल नीलगाय के बच्चे का रेस्क्यू किया गया एवं पशु चिकित्सक से उपचार करवाया गया। उपचार के उपरांत स्वस्थ्य होने पर पशु चिकित्सक के निर्देश अनुसार प्राकृतिक रहवास में मुक्त किया गया। रेस्क्यु वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीनारायण चौधरी के मार्गदर्शन मे परिक्षेत्र सहायक बड़ौद मंयक श्रीवास्तव, बीट प्रभारी महारूण्डी अर्जून चौहान एवं सुन्दर लाल यादव का विशेष योगदान रहा।