आगर सुसनेर मार्ग पर एक साथ तीन वाहन की हुई आपस के भिड़त, 03 व्यक्ति की हुई मौत 03 व्यक्ति हुए घायल
आगर मालवा। बीती रात आगर सुसनेर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा गठित हो गया, जिसमें तीन वाहन की आपस में भीड़ित हो गई इस भयानक दुर्घटना में तीन व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल लाया गया, वहीं मृतकों के शव को भी पीएम के लिए आगर जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर मृतकों का पीएम जारी है। वही दुर्घटना की जानकारी लगने पर अगर कोतवाली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पहुंची और घायलों व शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि में आगर सुसनेर मार्ग पर माहुडिया जोड़ के समीप एक कंटेनर एक कार और एक बाइक की आपस में भिड़त हो गई, इस भयानक दुर्घटना में तीन व्यक्ति बालुसिंह पिता निर्भयसिंह सोंधिया उम्र 30 साल, जगदीश पिता गंगाराम उम्र 40 साल निवासी ग्राम रघुनाथ पूरा, अर्जुन पिता रमेश कुंभकार उम्र 26 साल निवासी आगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बता दे की अर्जुन पिता रमेश बाइक चालक है जो आगर निवासी हैं।