
मुख्य न्यायाधीश के नाम अभिभाषको ने सौंपा ज्ञापन
खात्मा रिपोर्ट की अन्य एजेंसी से कराई जाए जांच
मामला न्यायाधीश पर जूता फेंकने का
आगर मालवा
आगर जिला न्यायालय के अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप दुबे के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 23/2024 में राजनीतिक प्रभाव द्वारा की गई कार्यवाही से क्षुब्ध होकर जिले के अभिभाषकों द्वारा पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रधान जिला न्यायाधीश रविंद्र सिंह कुशवाह को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया की आगर जिला न्यायालय में तत्समय पदस्थ न्यायाधीश श्री प्रदीप दुबे के साथ एक अभिभाषक के रूप में कार्य कर रहे श्री नितिन अटल द्वारा अभद्र व्यवहार कर जूता फैकने की घटना पर से थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्र. 23/2024 पंजीबद्ध किया गया था जिसमें राजनितिक दबाव व प्रभाव वश पुलिस द्वारा साक्ष नहीं होने के आधार पर खात्मा रिपोर्ट दाखिल की गई है, जिसे अभी न्यायालय में स्वीकार नहीं किया है। उक्त प्रकरण मे पुलिस की कार्यशैली अत्यन्त संदिग्ध व आर्श्वजनक रही है। जिससे स्पष्ट है कि उक्त खात्मा राजनितिक व अन्य दबावो के कारण दिया गया है। घटना कारित करने वाले तत्कालीन अभिभाषक पर पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध है जिसमे नितिन अटल सहित उसके परिवार के सदस्यगण भी आरोपी है। जिनका विचारण लम्बित है यदि इस प्रकार के व्यक्ति को राजनितिक संरक्षण के कारण अनुचित लाभ दिया जाता है तो न केवल न्यायालयों में लम्बित प्रकरण प्रभावित होंगे साथ ही न्याय प्रणाली व अभिभाषकों से आम जनता का विश्वास कम होगा अपराधियों के होंसले बुलन्द होंगे। इस घटना के सम्बन्ध मे स्वमेव अवमानना कार्यवाही संस्थिति की गई है।जो उच्च न्यायालय जबलपुर मे लम्बित है तथा राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा नितिन अटल की सनद भी निलम्बित की गई है ऐसी परिस्थितियों में पुलिस की खात्मा रिपोर्ट जिसे अभी न्यायालय ने स्वीकृत नहीं किया है उसके आधार पर नितिन अटल को कोई लाभ नही दिया जावे तथा पुलिस द्वारा की गई जॉच का सुक्ष्म विश्लेषण कर कार्यवाही करने कि कृपा करे तथा आवश्यक होने पर अन्य ऐजेन्सी से जाँच करवाई जावे तथा इनके विरुद्ध लम्बित अन्य विचाराधीन प्रकरणो जिन्हे येन-केन लम्बित किया जा रहा है उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष वैभव भटनागर,अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष अंजू चौबे,पुस्तकालय प्रभारी राजेश नागदिया,अभिभाषक अरुण माथुर,शमीउल्ला कुरैशी, आनंद स्वरूप श्रीवास्तव,नारायण सिंह यादव, सनाउल्ला कुरैशी,धर्मेंद्र परमार,विकास पाठक,देवेंद्र गोयल,दीपक खमोरा,सुनील माथुर, लाखन सिंह नलखेड़ा,मोहनलाल भया नलखेड़ा,रोहित माथुर,आबिद उल्ला खान, राणा लवराज सिंह सुसनेर,रामेश्वर यादव,फरमान खान, भरत कुंभकार, भूपेंद्र नागदियां,संतोष खरे,शेर सिंह परिहार,कोसर खान, शिखा कोठारी,रेखा यादव,भूपेंद्र सिंह चंद्रावत सुसनेर, यूसुफ मिर्जा,मोहित सिंह चौहान, शाहिद अंसारी,मनीष परमार आदि उपस्थित थे।