
// समाचार //
जिले में ग्रामीण क्षैत्र की 07 संस्थाओं को मिला ‘‘स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग’’ प्रमाण-पत्र
आगर-मालवा, 14 मार्च/ पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय व पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त रूप से संचालित “स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग“ प्रणाली से ग्रामीण क्षैत्र में आतिथ्य शैली में कार्यरत इकाईयों में सुरक्षित स्वच्छता प्रबंधन को बढ़ावा दिये जाने तथा ग्रामीण क्षैत्र की ओडीएफ-प्लस स्थिति प्राप्त/सकारात्मक छवि निर्माण में कार्यरत रिसोर्ट, हॉटल्स, होमस्टे, धर्मशाला आदि संस्थाओं द्वारा स्वच्छता के मापदण्डों व ऐसी इकाईयों द्वारा रिस्पोंसिबल टूरिज्म़ मिशन अंतर्गत उत्तम अधोसंरचनाओं का विकास सफाई एवं स्वच्छता के लिए जागरूकता सृजन किया जाना इसका मुख्य उद्धेश्य है।
उक्त श्रंखला में 14 मार्च को कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा स्वच्छ पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने हेतु जिलें के ग्रामीण क्षैत्र अंतर्गत आने वाले होमस्टे व धर्मशाला में आतिथ्य सुविधाओं के तहत स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली में स्वैच्छिक रूप से म.प्र. टूरिज्म विभाग के सहयोग व समर्थन से जनपद आगर के ग्राम भानपुरा में 06 नवनिर्मित होमस्टे संचालक द्वारा भाग लिये जाने व स्वच्छ पर्यटन की दिशा में आतिथ्य सुविधा होमस्टे के रूप में सेवाओं के लिए आगे आए क्रमशः बबली बाई होमस्टे, लीलाबाई होमस्टे, कमला बाई होमस्टे, पदमबाई होमस्टे, ग्रीन व्यू होमस्टे, श्रवण गुर्जर होमस्टे को 01 लीफ तथा एतिहासिक धरोहर बाबा बैजनाथ मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला को 03 लीफ के मान्यता प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत व सदस्य/सचिव जिला स्तरीय समिति, तथा सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश परमार एवं श्रीबाबा बैजनाथ मंदिर ट्रस्ट सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष,एसडीएम आगर श्री सर्वेश्वर यादव, ट्रस्ट सचिव श्री आलोक वर्मा, तहसीलदार आगर, जिला स्तरीय समिति के सदस्य श्री पवन स्वर्णकार, जिला समन्वयक-एसबीएम जिला पंचायत, श्री नीरज जाट प्रबंधक-अवंतिका आत्मनिर्भर कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी आगर एवं संबंधित सभी होमस्टे संचालक की उपस्थिति रही।
क्रमांक-124