मुंबई:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. धमकी देते हुए 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर बिटकॉइन में देने को कहा गया है. धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और जांच में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक यह धमकी जिस ई-मेल से भेजी गई है उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले शख्स ने quaidacasrol@gmail.com का प्रयोग किया है. वहीं, मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह धमकी सुबह 11 बजे के करीब दी गई है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी।
48 घंटों के अंदर उड़ा देंगे
ई-मेल के जरिए धमकी देते हुए कहा गया कि यह आखिरी चेतावनी है. अगर बिटकॉइन में दस लाख डॉलर बताए गए पते पर नहीं दिए तो 48 घंटों के अंदर टर्मिनल-2 को विस्फोट से उड़ा देंगे. आगे लिखा गया कि 24 घंटे के बाद एक मेल और आएगा. मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मेल भेजने वाले शख्स की पहचान में जुट गई है.