जोधपुरा समाज ट्रस्ट चुनाव सम्पन्न
सेवानिवृत्त व्याख्याता एलडी शर्मा बने अध्यक्ष

0
Sree Leeladhar Ji sharma

जोधपुरा समाज ट्रस्ट चुनाव सम्पन्न
सेवानिवृत्त व्याख्याता एलडी शर्मा बने अध्यक्ष
उज्जैन/तराना/आगर-मालवा

मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राहम्मण समाज ट्रस्ट की निर्वाचन प्रक्रिया रविवार को उज्जैन नलिया बाखल स्थित समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई। प्रमुख निर्वाचन अधिकारी बद्रीलाल शर्मा परसोली, पूर्व कर्मचारी आयोग अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा, शिवनारायण शर्मा बृजराजखेड़ी, उमाशंकर शर्मा राजगढ़, राजेन्द्र शर्मा उज्जैन द्वारा ट्रस्टी राजेश पुजारी, जगदीश पंडित नारायणा, राजेश गुनाई, रामप्रसाद सेकेट्री परसोली, रामचंद्र शर्मा चांदनियाखेड़ी, अशोक शर्मा दत्तीगांव, राजेन्द्र शर्मा कलसी, लीलाधर शर्मा, नागेश्वर शर्मा चाचाखेड़ी, डॉ भेरूलाल शर्मा देवास, शिवनारायण शर्मा पेटलावद की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की गई जिसमें सर्वसम्मति से समाज के वरिष्ठ समाज सेवी सेवानिवृत्त व्याख्याता लीलाधर शर्मा परसोली को मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राहम्मण समाज ट्रस्ट उज्जैन का अध्यक्ष चुना गया। ग्राम परसोली तहसील तराना निवासी लीलाधर शर्मा ने शासकीय सेवाकाल के दौरान भी कई सामाजिक कार्य कर युवावर्ग को प्रेरित करने का किया है। प्रतिवर्ष अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लक्ष्मीनारायण शर्मा की स्मृति में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य इनके द्वारा किए जा रहे है। इनकी नियुक्ति पर समाजजनों द्वारा हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर भरत शर्मा हरिगढ़, अमृतलाल शर्मा गुराडिय़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
आगर -नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सम्मान करते समाज जन
आगर -ट्रस्ट अध्यक्ष लीलाधर शर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.