संदेशखाली की अमानवीय घटनाओं के विरोध में बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन*

https://www.abplive.com/news/india/west-bengal-sandeshkhali-ips-officer-lost-cool-says-bjp-mla-called-khalistani-when-he-stopped-2618068विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला शाजापुर ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा
पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं, बच्चों एव परिवारो पर हो रहें अमानवीय अत्याचारों की घटना कुछ समय पहले ईडी अधिकारी पर हमले के बाद सामने आई पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन , मार पीट की अनेकों घटनाएं निरंतर सामने आ रही है यह केवल प्रसासन और पुलिस की नाकामी का नमूना ही नहीं अपितु।
- इसमें धार्मिक और राजनैतिक मुद्दे भी है आर्थिक राजनैतिक, तथा धार्मिक मुद्दों में महलाओ को साधन बनाना अपमान जनक है इन घटनाओं का कड़ा विरोध करते हुए दोसियो पर कड़ी कार्यवाही एव पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए शाजापुर एसडीएम महोदय को ग्यापन सौंपा।
- इस अवसर पर मुख्य रूप से विहीप विभाग मंत्री श्री राजेश जादम, बजरंग दल विभाग संयोजक श्री संतोष मेवाड़ा, विहिप ज़िला मंत्री श्री महेश प्रजापति , ज़िला उपाध्यक्ष कैलाश सेन, ज़िला कोषाध्यक्ष कुमेर पुरी गौस्वामी नरेंद्र जी तिवारी गिरधारी लाल जी देवातवाल विनोद जी राजपूत,नितिन सिसौदिया राहुल परमार,सोमेश कुंभकार, जसवंत सिंह परमार, मनोहर शर्मा दुर्गेश कोटवानी, रुपेश कुशवाह ,अजय राजपूत ,राहुल प्रजापति, सुमित सेन, सानू संचारिया, दिनेश कुंभकार, गौतम पाटीदार..
- आदी बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://hindisatta.in/wp-admin/post.php?post=5103&action=editहिंदुओं पर हो रहे हैं अत्याचार को लेकर लगातार बजरंग दल हुआ सक्रिय अगर ऐसे ही होते रहे हमले तो बजरंग दल को पुराना वाला रूप बताना पड़ेगा याद रहे हिंदुओं पर ऐसे अत्याचार बिल्कुल भी सहन नहीं करेगा चाहे इसको लेकर हमें आगे कुछ भी कम ऐसे उठाने पड़े ऐसे अत्याचारों का अत्याचार्यों का समाज में कोई जगह नहीं है ऐसे व्यक्तियों को तुरंत फांसी दे देना चाहिए