पन्ना
1.पवई थाना अंतर्गत 13 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म।
2.स्वास्थ विभाग का गैर जिम्मेदाराना रावैया आया सामने।
3.महिला चिकित्सक के अभाव में एमएलसी करवाने के लिए 108 किलोमीटर दूर तक भटकते रहे परिजन।
4.उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हो पाई नाबालिक की एमएलसी।
एंकर :- पन्ना जिले में एक बार फिर स्वास्थय विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बतादें की पहले तो एक 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म का शिकार हुई ओर बाद में लचर स्वास्थ व्यवस्था के चलते नाबालिक एवं उसके परिजन तपती धूप में पवई से पन्ना, पन्ना से अजयगढ़ ओर अजयगढ़ से वापस पन्ना करीब 108 किलोमीटर तक भटकती रही। बतादें कि पवई थाना अंतर्गत एक तेरह वर्षीय नाबालिक के साथ 18 वर्षीय युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है थाना पवई से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 14 मई की रात्रि लगभग 2:00 बजे की है जब पीड़िता के माता-पिता किसी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे तभी मौका पाकर युवक द्वारा घर में घुसकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया और किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी गई, जब पीड़िता के माता-पिता घर आए तो डरी सहमी पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई परिजनों ने आकर पवई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पवई पुलिस ने पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बीओ :- 1 नाबालिक की मां ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद नाबालिक को एमएलसी के 70 किलोमीटर दूर पन्ना जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन पन्ना में महिला डॉक्टर नही मिली जिसके बाद उन्हें 40 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ भेजा गया ,वहां भी महिला डॉक्टर नहीं मिली जिससे सभी फिर तपती धूप में पन्ना जिला अस्पताल आये फिर उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पन्ना में पीड़िता की डॉक्टरी हो सकी। पीड़िता की मां ने बताया कि हम लोग पूरे दिन तक के लिए परेशान होते रहे इस प्रकार किसी के साथ ना हो।
बाईट :- 1 नाबालिक की मां
बाईट :- 2 त्रिवेन्द्र त्रिवेदी (थाना प्रभारी पवई)
पन्ना पवई थाना अंतर्गत 13 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म।
4 Comments
Leave A Reply
Cancel Reply
Make money online from anywhere in the world. Here are easy programs to follow and make money while you sleep. Find our more
https://www.goldminds.cloud/make-money-online/
A local store or a multinational chain, we build mobile Apps at crazy prices. We convert your website into an App.
Android ($50)
iOS ($50)
Get your free consultation here:
https://forms.gle/hbayvMrG3N7u2Rbu9
Hi,
This is crazy, we are building mobile Apps for $50.
Get your iOS and Android App!
Why are we doing this? Well, we are building a lot for cheap.
Visit us PCXLeads.com