*भाभी को तोहफे में दिया तमंचा… पुलिस बोली – ढूंढकर लाओ इस देवर को!*
जब नई-नवेली भाभी घर आती है तो ननंद या देवर द्वारा तरह-तरह के तोहफे दिए जाते हैं, जिसमें श्रृंगार के सामान से लेकर अन्य उपहार शामिल रहते हैं… लेकिन एक हैरत करने वाला मामला अभी सामने आया जब एक देवर ने अपनी भाभी को तोहफे में तमंचा पकड़ा दिया… इतना ही नहीं, उसने इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया… जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो उसने उक्त देवर की ढुंढाई भी शुरू कर दी… मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया… यहां सिविल लाइन इलाके के कतरवारा गांव में शादी हुई थी… जब दुल्हन विदा होकर अपने घर आई तो साहिल बंसल नामक युवक ने अपनी भाभी को अवैध तमंचा गिफ्ट करते हुए फोटो खींचवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया… जब यह फोटो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा उन्होंने अमले को कहा – इस देवर को ढूंढकर लाया जाए… अब हरकत में आई पुलिस उक्त देवर को ढूंढ रही है..!