भारत विश्वगुरू बनने की दिशा में कर रहा है काम – सतीश उपाध्याय

0

भारत विश्वगुरू बनने की दिशा में कर रहा है काम – सतीश उपाध्याय


मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव सहप्रभारी ने विधानसभा संचालन समिति की बैठक को किया संबोधित
शाजापुर। आज हम जिस भारत में रह रहे है वह मोदी जी का नया भारत है, जो काम सेकडो वर्षो से नही हुए थे वे काम इस नए भारत में पूरे होते हम देख रहे है। प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण, धारा 370 का समाप्त होना, तीन तलाक का समाप्त होना, गरीबों के पक्के मकान बनना और जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से लाखो लोगो तक लाभ पहुंचना ये सब होते हम देख रहे है। हम एक स्वर्णिम काल में है।
यह बात दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मप्र लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने स्थानीय रेस्ट हाउस पर शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल एवं आगर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत देश को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी है और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम व्यक्ति के जीवन को सशक्त बनाने का काम किया  है। उन्होंने रसिया और यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते हुए बताया कि जब दोनो देशों का युद्ध चल रहा था तब कई देशों के विद्यार्थी वहा फंसे थे। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दोनो देशों से बातचीत करके हमारे विद्यार्थियों के वहा से तिरंगा झंडा लेकर निकलने की बात कही तो कई अन्य देशों के विद्यार्थी भी भारत के तिरंगे के साथ वहा से निकल आए। ये भारत के झंडे की ताकत दिखाई है मोदी जी ने और इसी ताकत को दोगुनी करने के लिए हमे इस 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक मतो से विजय बनाना है। सभी पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी और चुनाव में जिम्मेदारी से कार्य करने वाले कार्यकर्ता बूथ पर प्रवास कर भाजपा का मतदान प्रतिशत बड़ाने का कार्य करेंगे। बूथ विजय अभियान के अंतर्गत 10 दिनों तक सभी कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचकर 10 करणीय कार्य को पूरा करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से “अबकी बार 400 पार” एवं “फिर एक बार मोदी सरकार” के नारे नारे लगवाए। इस अवसर पर संभाग प्रभारी जीतू जिराती, मप्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिह परमार, क्षेत्रीय सांसद भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी, लोकसभा प्रभारी जगदीश अग्रवाल, लोकसभा संयोजक बहादुरसिंह मुकाती, शाजापुर जिलाध्यक्ष अशोक नायक, आगर जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवशी, आगर विधायक मधु गहलोत,प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट सहित चारो विधानसभा की चुनाव संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया तथा आभार जिला महामंत्री विजय बैंस ने माना।



फिर से देवास लोकसभा में ऐतिहासिक मतो से खिलाना है कमल – सोलंकी
बैठक के पूर्व जिला कार्यालय पर शाजापुर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा की जब पहली बार में इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडा था तब मुझे विश्वास नहीं था कि भाजपा संगठन मुझे इस काम के लिए तय कर रही है। मीडिया की खबरों से पता चला की मुझे चुनाव लड़ाने पर भाजपा संगठन विचार कर रहा है और जब मेरे नाम की घोषणा प्रत्याशी के रूप में की गई तब मुझे बहुत खुशी थी कि देश की सेवा करने का मुझे अवसर प्राप्त हो रहा है। मीडिया ने जब मुझसे सवाल किया कि आप चुनाव लड़ने के लिए अपनी जज की नौकरी छोड़ देंगे तब मेने जवाब दिया था कि देश सेवा के लिए नोकरी तो क्या में अपने प्राण तक त्याग सकता हूं और जब ऐतिहासिक मतों से इस लोकसभा की जनता ने मुझे विजय दिलाई तभी से मेने प्रण किया था की इस संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए मैं अपना सर्वस्व न्योछावर कर दूंगा और तभी से इस क्षेत्र में विकास कार्य के साथ साथ लोगो के सुख दुख में काम करने का अवसर  मुझे मिला है। मेने पूरी लोकसभा क्षेत्र में इन पांच सालो में  250हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य किए है। साथ इस लोकसभा के 6 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कराया है जो की अपने आप में एक बड़ी सौगात इस संसदीय क्षेत्र की है। कार्यक्रम में संभाग प्रभारी जीतू जिराती, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, विधायक अरुण भीमावद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम  में मप्र लोकसभा चुनाव सहप्रभारी सतीश उपाध्याय, लोकसभा संयोजक बहादुर सिंह मुकाती, लोकसभा प्रभारी जगदीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबाराम कराड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, वरिष्ठ नेता केशरीमल सांकलियां, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवशी, रामप्रसाद चौधरी, गोपाल राजपूत, देवेंद्र सिसोदिया, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, जिला कार्यालय मंत्री विपुल कसेरा, जिला मंत्री राकेश सोनी, आशुतोष श्रीवास्तव, श्रीमती यमुना कछावा, श्रीमती श्रद्धा नागर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती केटल पटेल, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष कैलाश भिलाला, सोशल मीडिया संयोजक सोनू सोलंकी, मंडल अध्यक्ष नवीन राठौर, राधेश्याम गुर्जर, हरिओम गोठी, जगदीश पाल, मोहन जादौन, शाजापुर नपा अध्यक्ष प्रेम जैन, मक्सी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन पटेल मंचासीन थे। इस अवसर पर शाजापुर विधानसभा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किरण ठाकुर ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.