विकसित भारत संकल्प यात्रा में अंतिम पायदान के व्यक्ति को मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ
– विधायक श्री गेहलोत

0



विकसित भारत संकल्प यात्रा में अंतिम पायदान के व्यक्ति को मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ
– विधायक श्री गेहलोत
— 00 —


ग्राम पंचायत पालड़ा एवं राजाखेड़ी में शिविर आयोजित

आगर-मालवा, 27 दिसम्बर/विकसित भारत संकल्प यात्रा में समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, जो व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित है वे पात्रतानुसार लाभ लेने हेतु अपना पंजीयन शिविर में जरूर करवाएं, यह उद्गार विधायक श्री मधु गेहलोत ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
विधायक श्री गेहलोत ने यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा शासन की योजनाओं की जानकारी देकर नागरिकों से पात्रतानुसार लाभ लेने का आव्हान् किया एवं हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री मोहनलाल स्वर्णकार एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत पालड़ा एवं राजाखेड़ी में शिविर आयोजित कर शासन की योजना पर आधारित जन-जागरूकता,हितलाभ वितरण एवं आधार अपडेशन, जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ हेतु पंजीयन आदि गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु पंजीयन किए गए।
क्रमांक-152

Leave A Reply

Your email address will not be published.