बूंद बूंद पानी के लिए तरसे लोग, मजबूरन पी रहे नाला किनारे गड्ढे का दूषित पानी

0

लोकेशन कटनी /ढीमरखेड़ा
बिग ब्रेकिंग
बूंद बूंद पानी के लिए तरसे लोग, मजबूरन पी रहे नाला किनारे गड्ढे का दूषित पानी


कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के ग्राम सिलोंडी दलित मोहल्ले भारत नगर वासियों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। जबकि जलसंकट से निजात दिलाने योजना के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया गया परंतु धरातल में नजारा कुछ और है भारत नगर में नल जल योजना का समर्सीबल विगत 6 दिनों से भी ज्यादा समय से बिगड़ा पड़ा है। परंतु जवाबदारों ने इस और कोई सार्थक प्रयास नहीं किए लिहाजा दलित मोहल्ले के लोगों को नाले के बाजू से गड्ढा खोदकर पानी पीना पड़ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की जहा से ग्रामीण जन पानी निकाल रहे है उसके बाजू से ही गंदा नाला बह रहा है।
अब इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने एक मात्र विकल्प यही गड्ढा है जिसका दूषित पानी पीकर न जाने कितनी समय लोगों को बीमार होना पड़े। इन सभी खबरों से यही प्रतीत हो रहा है की बहु प्रतीक्षित नल जल योजना फेल हो रही है।प्रशासन को जल्द ही इस गंभीर समस्या से भारत नगर वासियों को निजात दिलाने तत्काल प्रयास करने चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.