थाना ब्यावरा शहर पुलिस टीम को एक शातिर बदमाश को मय धारदार हथियार के गिरफ्तार करने में मिली सफलता।*
पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री धर्मराज (भापुसे) द्वारा शातिर गुण्डे, बदमाशों की धड़ पकड़ हेतु जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है एवं सभी थाना प्रभारीगण को गुंडे बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कल दिनांक 8 -3- 2024 को एक शातिर बदमाश दीपक शाक्यवार ने एक पत्रकार भगवती प्रसाद शर्मा पर ब्लेड से हमला किया था जो घटना करने के बाद मौके से फरार हो गया था जब घटना के संबंध में थाना प्रभारी ब्यावरा को सूचना प्राप्त हुई तो थाना प्रभारी ब्यावरा द्वारा उक्त घटना को बड़ी गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठअधिकारी गण को अवगत कराया एवं उक्त आरोपी बदमाश के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उक्त आरोपी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जिसने आरोपी बदमाश दीपक शाक्यवार पिता ओमप्रकाश शाक्यवार उम्र 24 साल निवासी केनरा बैंक के सामने राजगढ़ रोड ब्यावरा को आज दिनांक 9- 3- 24 को राजगढ़ रोड ब्यावरा से मय धारदार हथियार के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है, आरोपी बदमाश बड़ा शातिर था जिसने धारदार हथियार अपनी कमर में खुरस रखा था जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा था पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने मैं सफलता हासिल की । आरोपी के द्वारा पूर्व में भी मारपीट की कई घटनाएं कारित की है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को जिला जेल राजगढ़ भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही से ब्यावरा शहर की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बड़ा है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत,सहायक उप निरीक्षक रमेश खत्री, प्रधान रक्षक रमेश यादव,आरक्षक बलराम आरक्षक बलवीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।