विजयपुर जिला श्योपुर मध्य प्रदेशशांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ मतदान

0

विजयपुर जिला श्योपुर मध्य प्रदेशशांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ मतदान

.मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट के लिए श्योपुर और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो कि शाम 6 बजे शांतिपूर्ण ढंग से चला। मतदान के लिए सुबह 7 बजे से ही लोगो की लंबी लंबी कतारे देखने को मिली। तथा तेज गर्मी के कारण दोपहर में मतदाताओं में मतदान के प्रति रुझान कम दिखा जबकि शाम होते ही एक बार फिर मतदाताओं का रुझान मतदान के लिए बड़ा और लोग एक बार फिर से लंबी-लंबी का कतारों में दिखाई दिए हम आपको बता दें कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक कुल 68.85% मतदान हुआ। तथा श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम 6:00 बजे तक कुल 69.40 % मतदान हुआ।

तथा जिसमें मतदान करने के लिए सुबह के समय विजयपुर के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री बाबूलाल मेवरा मतदान करने के लिए पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर विजयपुर से कांग्रेस के पूर्व कद्यावर नेता विधायक एवं पूर्व मंत्री रामनिवास रावत भी अपने गृह निवास सुनवई में मतदान करने के लिए पहुंचे।

हम आपको बता दें कि इस बार मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से इस बार यहां से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसमे मुख्य मुकाबला भाजपा के शिवमंगल सिंह, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह उर्फ नीटू सिंह सिकरवार और बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग के बीच है।

श्योपुर जिले में कुल 5 लाख 14 हजार 234 वोटर्स है। जिसमें 2 लाख 67 हजार 674 पुरूष, 2 लाख 46 हजार 557 महिला और 3 थर्ड जेंडर वोटर शामिल है। इसके अलावा 157 सर्विस वोटर भी है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 304 कुल मतदाता है। जिनमें 1 लाख 33 हजार 933 पुरूष और 1 लाख 25 हजार 370 महिला और एक अन्य मतदाता है।

जबकि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 930 कुल मतदाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.