शिव से आने वाले निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लंबी मुलाकात होने की खबर है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार भाटी को मनाने में जुटी है।
अब खबर है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और रविंद्रसिंह भाटी के बीच बीजेपी को समर्थन देने पर चर्चा हुई है। लेकिन, रविंद्रसिंह भाटी ने अभी तक बीजेपी को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि भाटी ने कह दिया कि मैं बाड़मेर -जैसलमेर के लोगों के बीच जाकर और अपने समर्थकों को पूछ कर ही कोई फैसला लूंगा।
लोगों को इंतजार था कि चंद्रभनसिंह आंक्या और बाबूसिंह राठौड़ की तरह ही भाटी की भी मुख्यमंत्री और मंत्री जी के साथ कोई तस्वीर या वीडियो आ सकता है। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कुछ दो पुराने फोटो जरूर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुल मिलाकर भाटी ने अभी तक बीजेपी को उलझा कर रखा है
शिव से आने वाले निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लंबी मुलाकात होने की खबर है
Next Post