*नरेन्द्र मोदी बने मुख्यमंत्री… मोहन यादव प्रधानमंत्री!*
खबर, तब बनती है जब किसी नेता की जुबान फिसल जाए… खबर, तब भी बनती है जब कोई ग्राफिक्स डिजाइनर नेताओं के पोस्टर बनाते वक्त फोटो के नीचे नाम गलत लिख दे या नाम सही हो, लेकिन पद गलत लिख दिया जाए… कभी-कभार इस तरह की हरकतें जानबूझकर की जाती है, ताकि सुर्खियां बटोरी जाए… खैर! फिलहाल इस तरह का ताजा मामला रीवा से सामने आया है… यहां कैंसर जागरूकता के लिए पोस्टर लगाए गए, लेकिन इस पोस्टर में नरेन्द्र मोदी को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बताया गया, तो मोहन यादव को प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश लिख दिया गया… जागरूकता फैलाने वाले कितने जागरूक हैं इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस शिविर में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल शामिल होने वाले थे वहां अत्याधुनिक इंतजाम तो किए ही गए, वहीं हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी गई, लेकिन पोस्टरबाजी में चूक गए… जब यह पोस्टर मीडिया की नजरों में आया और उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसे शिविर से हटा दिया गया… मीडिया ने इस संबंध में जिम्मेदारों से जानकारी लेना चाही, लेकिन कोई सफाई देने को तैयार नहीं..!